मुद्रा योजना में कितना लोन मिलता है? जानिए
by Sheena Sharma Financial Advisor to help you find the best solutiदेश में उद्योग बढ़े जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले और भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ करें, इसके लिए केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयासों में केन्द्र सरकार द्वारा कारोबारियों के लिए कई बिजनेस लोन योजना की शुरुवात की गई है।
बिजनेस लोन योजना के चरण में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना प्रमुख लोन योजना है। कारोबारियों के लिए चलाई जा रही मुद्रा योजना में कारोबारियों को 10 लाख तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है। मुद्रा लोन में 10 लाख तक का बिजनेस लोन 3 कैटेगरी में दिया जाता है।
शिशु लोन – 50 हजार तक
किशोर लोन – 50 हजार से 5 लाख तक
तरुण लोन – 5 लाख से 10 तक
मुद्रा योजना का लाभ इस तरह से मिलता है:
आपको बता दें कि मुद्रा लोन योजना के तहत 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस कंपनी और 25 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) मुद्रा लोन देने के लिए अधिकृत किये गये है।
किसी भी व्यक्ति को अगर मुद्रा लोन चाहिए होता है तो उन्हें इन स्टेप्स को फ़ॉलो करना होता है:
सबसे पहले आपको अपने नजदीक उस बैंक या फाइनेंशियल कंपनी के बारे में पता लगाना चाहिए जहां से मुद्रा लोन मिलता है।
जब आप मुद्रा लोन देने वाली बैंक/कंपनी का पता लगा लेते हैं तो अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप उस संस्था से मुद्रा लोन के लिए फॉर्म मांगे। जब मुद्रा लोन फॉर्म मिल जाता है तो इसके बाद कस्टमर की जिम्मेदारी होती होती है कि वह पता करें कि लोन के लिए क्या – क्या कागज़ी दस्तावेज चाहिए।
जब कागजों के बारे में पता हो तो इसके बाद ग्राहक की जिम्मेदारी है आप उन सभी कागजों को इक्कठा करें।
अब ग्राहक को चाहिए वह मुद्रा फॉर्म अच्छे से भरे और उसके साथ सभी जरूरी कागज़ी दस्तावेजों को साथ लगाकर उस बैंक/फाइनेंशियल कंपनी में जमा कर दे।
फॉर्म जमा करने के बाद से ही आपका कर्तव्य पूरा नही हो जाता है। अब इसके बाद आपको रेगुलर तौर पर आपको फ़ॉलोअप करते रहने होगा। यह पता करते रहना होगा कि आपका बिजनेस लोन कब पास हो रहा है।
Sponsor Ads
Created on Jul 28th 2021 04:46. Viewed 171 times.