मुद्रा योजना में लोन के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
by Sheena Sharma Financial Advisor to help you find the best solutiप्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लीडरशीप में पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई है। मुद्रा लोन योजना के तहत एमएसएमई लोन प्रदान किया जाता है। एमएसएमई लोन उन कारोबारियों को दिया जाता है, जिनका कारोबार सुक्क्ष, लघु एवं मध्यम श्रेणी का कारोबार होता है।
मुद्रा लोन उन लोगो को भी मिलता है, जो लोग एमएसएम सेक्टर में बिजनेस करना चाहते हैं। इसी के साथ यह भी तथ्य है कि मुद्रा एक एनबीएफसी कंपनी है। मुद्रा एनबीएफसी का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है।
मुद्रा लोन बांटने के लिए 7 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) भारत सरकार द्वारा तय की गई हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो कैटेगरी में तीन प्रकार का बिजनेस लोन दिया जाता है। मुद्रा की अधिकतम राशि 10 लाख रुपये है। मुद्रा लोन की दो कैटेगरी निम्न है:
- पुराने कारोबार/उद्योग को लोन
- नया कारोबार/उद्योग शुरु करने के लिए लोन
मुद्रा लोन तीन तरह का मिलता है
- शिशु लोन – मुद्रा लोन का यह पहला प्रकार है। शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपया बिजनेस लोन मिलता है।
- किशोर लोन- मुद्रा लोन का यह दूसरा प्रकार है। किशोर लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है।
- तरुण लोन- मुद्रा लोन का यह तीसरा प्रकार है। तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है।
Sponsor Ads
Created on Oct 27th 2020 04:12. Viewed 235 times.
Comments
People who like this page (1)
Sponsored
Tags Links
More Articles
- Pros and Cons Of Business Loans
- बिना गारंटर के बिजनेस लोन किस बैंक सबसे पहले मिलेगा?
- क्या मुझे अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन मिल सकता है?
- बैंकिंग के क्षेत्र में एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों का क्या महत्व है?
- मैं एक लघु व्यवसायिक ऋण कैसे ले सकता हूं
Similar Articles
- मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स जानिए
- मुद्रा लोन योजना में किस प्रकार का लोन मिलता है?
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ तथा इसमें आवेदन करने का तरीका
- मुद्रा योजना में कितना लोन मिलता है? जानिए
- मुद्रा लोन योजना क्या है और लाभ कैसे मिलता है ?