मुद्रा योजना में लोन के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

Posted by Sheena Sharma
6
Oct 27, 2020
387 Views

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लीडरशीप में पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई है। मुद्रा लोन योजना के तहत एमएसएमई लोन प्रदान किया जाता है। एमएसएमई लोन उन कारोबारियों को दिया जाता है, जिनका कारोबार सुक्क्ष, लघु एवं मध्यम श्रेणी का कारोबार होता है। 


मुद्रा लोन उन लोगो को भी मिलता है, जो लोग एमएसएम सेक्टर में बिजनेस करना चाहते हैं। इसी के साथ यह भी तथ्य है कि मुद्रा एक एनबीएफसी कंपनी है। मुद्रा एनबीएफसी का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है  


मुद्रा लोन बांटने के लिए 7 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक4 सहकारी बैंक36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) भारत सरकार द्वारा तय की गई हैं  


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो कैटेगरी में तीन प्रकार का बिजनेस लोन दिया जाता है। मुद्रा की अधिकतम राशि 10 लाख रुपये है। मुद्रा लोन की दो कैटेगरी निम्न है: 


  • पुराने कारोबार/उद्योग को लोन
  • नया कारोबार/उद्योग शुरु करने के लिए लोन 


मुद्रा लोन तीन तरह का मिलता है 


  • शिशु लोन – मुद्रा लोन का यह पहला प्रकार है। शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपया बिजनेस लोन मिलता है। 
  • किशोर लोन- मुद्रा लोन का यह दूसरा प्रकार है। किशोर लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। 
  • तरुण लोन- मुद्रा लोन का यह तीसरा प्रकार है। तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। 
1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.