मुद्रा लोन योजना में किस प्रकार का लोन मिलता है?

Posted by Sheena Sharma
6
Mar 23, 2021
344 Views

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) केद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत एमएसएमई श्रेणी का बिजनेस करने के लिए और पहले से स्थापित एमएसएमई बिजनेस को 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है। हालांकि, एमएसएमई सेगमेंट में नया बिजनेस शुरु करने के लिए भी मुद्रा लोन मिलता है। 


मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रुपये का बिजनेस लोन तीन कैटेगरी में मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में दो प्रकार का लोन मिलता है। 


  • पुराने कारोबार/उद्योग के लिए मुद्रा लोन
  • नया कारोबार/उद्योग शुरु करने के लिए मुद्रा लोन 


पुराने कारोबार/उद्योग के लिए मुद्रा लोन 


भारत सरकार का प्रयास है कि भारतीय एमएसएमई कारोबारियों को अपना बिजनेस धन की कमी की वजह से बंद न करना पड़े। जो आर्थिक तौर से कमजोर कारोबारी हैं उन्हें मुद्रा लोन देकर मजबूत किया जाए। ताकि देश में स्वरोजगार की बढ़ोतरी हो सके। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहले से स्थापित बिजनेस को मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है। 


नया कारोबार/उद्योग शुरु करने के लिए मुद्रा लोन 


वर्तमान में बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या का समाधान करना किसी चोनौती से कम नहीं है। बेरोजगारी की समस्या को स्वरोजगार से दूर किया जा सकता है। मोदी सरकार द्वारा इसके मध्यनजर मुद्रा लोन उन लोगो को प्रदान किया जाता है, जो लोग अपना खुद का कोई स्वरोजगार शुरु करना चाहते हैं।

 

मुद्रा लोन तीन तरह का मिलता है: 


  1. शिशु लोन – 50 हजार रुपये तक का लोन 

  1. किशोर लोन- 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन 

  1. तरुण लोन- 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन 


मुद्रा लोन प्राप्त करने की योग्यता  


  • आवेदक की मासिक आय 17 हजार से अधिक नही होना चाहिए। 

  • अगर बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता हो तो बिजनेस का सालाना टर्नओवर 15 लाख से कम न हो। 

  • बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना हो। 

  • अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हो तो एप्लिकेंट न्यूनतम 2 साल नौकरी किया होना चाहिए। 

  • निवास प्रमाण पत्र के लिए दिए गये पते पर कम से कम 1 से निवास करते रहना चाहिए। 

  • जिस बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो उस बैंक में बैंक खाता होना चाहिएबैंक खाता 1 साल पुराना होना चाहिए। 

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.