बिना गारंटर के बिजनेस लोन किस बैंक सबसे पहले मिलेगा?
क्या बिजनेस लोन या कोई भी लोन बिना किसी गारंटर मिलता है? यह बहुत से लोगों का सवाल हो सकता है। बहुत से लोगों की चाहत बिजनेस लोन लेने की होती है लेकिन गारंटर की स्थिति के चलते लोन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या बिना गारंटर बिजनेस मिलता है या नही मिलता है। अगर मिलता है तो किस बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से मिलता है।
बिजनेस लोन क्या होता है?
अधिकतर लोग लोन में डिफ़रेंस नही कर पाते और सभी लोन को एक ही तरह का लोन समझते हैं। सबसे पहले इस फैक्ट को करना चाहिए कि लोन कई कैटेगरी के होते हैं यानी लोन कई प्रकार के होते हैं। सभी लोन का उपयोग भी अलग – अलग होता है और लोन पर लगने वाली ब्याज दर भी अलग होती है।
बिजनेस लोन
इसे व्यापार ऋण भी कहते हैं। बिजनेस लोन की परिभाषा इस तरह है: वह लोन जिसका उपयोग कारोबार बढ़ाने के लिए किया जाये या नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लिया जाये उसे बिजनेस लोन कहते हैं।
डिफिनेशन के बाद स्थिति साफ हो जाती है। बिजनेस के खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन बिजनेस लोन होता है। बिजेनस लोन सरकारी, सहकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी- एनबीएफसी कंपनियों से मिलता है।
बिजनेस लोन बिना गारंटर
भारत में जब से नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कम्पनियां दस्तक दी हैं तब से लोन क्षेत्र में क्रांति हो गई है। चूँकि एनबीएफसी फिनटेक कंपनी होती है और पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होती है इसलिए इसका प्रोसेस तेजी से कम्पलीट होता है।
एनबीएफसी कंपनियों की दूसरी सबसे बड़ी खासियत है कि ये कंपनियों से लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है यानी लोन के बदले गारंटर रखने की जरूरत नही होती है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती बैंकों के सामने खड़ी हो गई। बैंको से लोन के ग्राहक घटने लगे।
बैंकों ने एनबीएफसी कंपनियों के मुकाबले बिजनेस करने के लिए अपने फाइनेंशियल प्रोडक्ट भी बिना कुछ गिरवी रखे देने लगे हैं यानी अब बैंकों से भी बिना गारंटर बिजनेस लोन मिलता है।
सरकारी तौर पर बिना गारंटर बिजनेस लोन देने के लिए मुद्रा योजना चलाई जा रही है। मुद्रा लोन योजना के तहत सभी बैंकों से बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिलता है।
Comments