क्या मुझे अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन मिल सकता है?
आपका यह सवाल आपके के साथ उन सभी लोगों को सहायता करेगा जो अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं। सवाल पूछने के लिए धन्यवाद। देश में कारोबार बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत है। केन्द्र सरकार इस प्रयास में हैं कि देश में स्वरोजगार बढ़े।
स्वरोजगार बढ़ाने के लिए देश में कारोबार की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। कारोबार की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों के पास पैसे होना जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास संसाधन और पैसों की कमी होने के चलते वह अपना कारोबार बड़े स्तर पर नहीं कर पाते हैं।
ऐसे ही लोगों को सपोर्ट करने के लिए सरकार द्वारा कई लोन योजना चलाई जा रही है। लोन योजना में मुख्य रुप से मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट अप योजना और एनबीएफसी से बिजनेस लोन प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
निवेश बैंकिंग (Investment banking) क्या है?
यह बिचौलिया है। कंपनी और निवेशक के मध्य का पुल। निवेश बैंकिंग सरकार, निवेशक, कंपनिय, और अन्य संस्थाओं के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है। Capital market में equity एवं ऋण (debt) जारी करने एवं विक्रय करने में सलाह प्रदान करती है।
निवेश बैंक नए ऋण और इक्विटी प्रतिभूतियों के लिए निगमों को लिखते हैं और धन जुड़ने में मदद करते है। अन्य संस्थाओं और निजी निवेशकों के लिए दलाल व्यापार(Broker Business)और पुनर्गठन, विलय और अधिग्रहण, की सुविधा प्रदान करते हैं। Investment bank बड़े, जटिल Financial Transaction में सहायता करते हैं और विनिमय आयोग के लिए दस्तावेज बनाने का कार्य करते है।
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Investment banking) अंग्रेजी शब्द है। इस शब्द का हिन्दी अर्थ निवेश बैंकिंग होता है। निवेश बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र का एक विशेष भाग है। जो व्यक्तियों या संगठनों को पूंजी (capital) जुटाने में मदद करता है और उन्हें finance से जुड़े परामर्श प्रदान करता है। मुख्यतः यह उद्योगों को धन जुटाने में मदद करता है।
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग बड़े और जटिल वित्तीय लेनदेनों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यत: यह किसी कंपनी और निवेशकों (इन्वेस्टर) के बीच बिचौलियों के रूप में कार्य करते हैं। नई कंपनियों को पब्लिक होने में मदद करते हैं।
निवेश बैंकिंग दुनिया के सबसे जटिल वित्तीय तंत्रों में से एक है। वे कई अलग-अलग उद्देश्यों और व्यावसायिक संस्थाओं की सेवा करते हैं, वे विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं (financial services) प्रदान करते हैं।
बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन मिल सकता है?
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से किसी भी कारोबारी को इन्वेस्टर मिल सकता है। यानी बिजनेस में पैसा लगाने वाला व्यक्ति मिल सकता है। बिजनेस लोन नहीं मिल सकता है। यहां पर यह स्पष्ट करना उचित है कि बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन नहीं मिल सकता है।
इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन तो नही मिलता है बल्कि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के जरिये बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसा मिलने में मदद मिल मिलती है। यानी इन्वेटमेंट बैंकर कारोबारी को उस व्यक्ति से मिलवा सकते हैं जो आपको आपके बिजनेस के लिए पैसा दे सकता है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में मुख्य रुप से निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को सलाह दी जाती है कि वह अपना पैसा कहां लगाए।
Comments