Right Use Of Norethisterone Tablet in Hindi

Posted by Sumit Verma
2
May 25, 2019
174 Views
महिलाओं के लिए जीवन आसान नहीं होता और उनकी परेशानियां कुछ इस तरह होती है कि उन्हें बहुत से दर्द से गुजरना पड़ता है. मासिक धर्म उन्हीं में से एक है और अगर उन्हें ये नहीं होता है तो दवा का सहारा लेना पड़ता है. उन्हीं दवाओं में से एक है नोरिथिस्टेरॉन टैबलेट जिसका उपयोग दर्दनाक और अनियमित मासिक धर्म और गर्भ निरोधक के रूप में करते हैं. 

इसका सेवन माहवारी के दौरान ज्यादा रक्तस्रावित होने पर किया जाता है और अगर पीरियड्स में देरी के लिए भी नोरिथिस्टेरॉन टैबलेट 5mg की गोलियां हर दिन  में तीन बार लेनी चाहिए. पीरियड्स शुरु होने से कम से कम 3 दिन पहले गोलियां शरु करें. मगर इसकी ज्यादा डोज लेने से साइड इफैक्ट हो जाता है. इन दुष्परिणाम में स्तन में दर्द, घबराहट महसूस करना, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, उल्टी महसूस होना और बाल झड़ना जैसी समस्याएं आ जाती हैं.


इस दवा को लेने में बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए. अगर आपको पहले से कोई गंभीर बीमारी की समस्या है तो आप नोरिथिस्टेरॉन टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. मगर इसे लेने से पहले इन सावधानियों को रखें.

1. हृदय रोग से पीड़ित लोगों को नोरिथिस्टेरॉन टैबलेट का उपयोग डॉक्टर से परामर्श लेने पर ही करना चाहिए.

2. दमा और सांस संबंधी बीमारी होने पर आप दवा का सेवन करने से बचें आवश्यक होने पर आप डॉक्टर के कहने पर ऐसा कर सकते है.

3. नोरिथिस्टेरॉन टैबलेट के प्रयोग तनाव और मानसिक रोगियों को चिकित्सकीय सलाह के बाद ही सेवन करना ऊचित होगा.

4. लीवर और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दवा का सेवन सलाह पर ही करना चाहिए.

5. स्तन कैंसर और शुगर के मरीजों के दवा के उपयोग से बचना चाहिए.
1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.