Pittay ki Pathri ka ilaj
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग कुछ भी उल्टा सीधा खा लेते हैं और फिर उन्हें पेट से जुड़ी कोई ना कोई बीमारी हो जा रही है. जिसमें सबसे आम बीमारी पेट में होने वाली पथरी है जो कभी पित्त में तो कभी किडनी में हो सकती है. मगर यहां बात पित्त की पथरी की हो रही है.
पित्ताशय हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग होता है जो लीवर के ठीक पीछे लगा होता है और पित्त की पथरी की गंभीर समस्या में असहनीय दर्द होता है. पित्त की पथरी मधुमेग, मोटापा, गर्भधारण, कुछ गलत दवाईयों का सेवन और कुछ लंबी बीमारियों की वजह से हो जाती है. अगर आप इसके देसी इलाज को करना चाहते हैं तो आपको पित्त की पथरी के देसी इलाज के बारे में जानना चाहिए.
1. कम से कम 5 दिनों तक घर पर ही सेब का जूस बनाकर पिएं. मगर ध्यान रहे कि बाजारा का डिब्बे वाला एप्पल जूस नहीं पिएं और 5 दिन जूस पीने के साथ ही 3-4 सेब जरूर खाएं.
2. 5 दिनों तक सेब का जूस पीने के बाद छठवें दिन से गुनगुने पानी में एक चम्मच सेंधा नमक, मिलाकर पिना सही होता है. ऐसा ही आपको दो घंटे के बाद फिर करना है. ऐसा क्रम आप बना लें और हर दिन कम से कम 4 बार दो-दो घंटे में इसका सेवन करते रहना है.
3. रात के समय आधा कप ऑलिव ऑयल को आधा नींबू के रस के साथ पी जाएं. अगले दिन सुबह आपको मल के साथ कुछ हरे पत्थर भी निकलते दिखेंगे.
4. पतरी को पेशाब के रास्ते से निकालने के लिए आपको हर दिन सेब साइडर का सिरका भी पीना चाहिए, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
5. चुकंदर, खीरा और गाजर का जूस काला नमक मिलाकर हर दिन एक गिलास पीना पित्त की पथरी में फायदा करता है.
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments