Baal Kaise Badhate Hain Easily
बाल इंसान की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और इनके बिना कोई भी अच्छा नहीं दिखता. एक बार पुरुषों का चल जाता है लेकिन महिलाओं का नहीं चल पाता. महिलाओं को अपने बाल काले, घने, लंबे और मुलायम बाल चाहिए होते हैं लेकिन बाल जितने बड़े होते हैं उतने टूटते हैं baal kaise badhaye
महिलाओँ की ये सबसे बड़ी टेंशन होती है. वे अक्सर इस बात का सॉल्यूशन ढूंढती रहती हैं कि वे अपने बालों को कैसे बढ़ाएं क्योंकि उनके बाल तेजी से कैसे बढ़ें इसके बारे में उन्हें पता नहीं होता है. नीचे आपको बाल तेजी से बढाने के कुछ नुस्खे मिलेंगे जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
1. बायोटिन की गोलियों का चूरा बनाकर तेल में मिलाकर उसे बालों में लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. अगली सुबह शैंपू से बालों को धुल लें. ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना चाहिए फिर देखिए आपका बाल मजबूत हो जाएगा.
2. कच्चे अंडे को एक कटोरी में फेंटकर बालों में लगा लें और थोड़ी देर के बाद शैंपू से बालों को धुल लें. अंडे में प्रोटीन, सल्फर, जिंक, आयरन, आयोडीन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूती देते हैं.
3. एलोवेरा को काटकर उसके द्रव या जैल को निकाल लें फिर उसे बालों में अच्छे से लगाएं. जैल लगाने के एक घंटे के बाद बालों को धुल लें. एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों के आकार को बढ़ाता है और उनकी चमक बरकरार रखता है.
4. करी पत्तों को नारियल के तेल में गर्म करके पत्तों को छान लें और फिर तेल ठंडा करते उसे बालों की जड़ों में लगाइए. इससे बाल मजबूत होने के साथ मुलायम भी बनते हैं. करी पत्ता बालों को बढ़ने में मदद करता हैऔर उनके असमय सफेद होने से भी बचाता है.
5. मेहंदी पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना लीजिए फिर उस पेस्ट को बालों में लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और जब बालों में लगा पेस्ट सूख जाए तो से धुल लें लें. इसके अगले दिन शैंपू कर लीजिए इससे आपके बालों का रुख ही बदल जाएगा. मेहंदी एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो बालों को मजबूती देता है और बढ़ने में मदद करता है.
Read more: baal kaise lambe hote hain
Comments