बिज़नेस मॉडल क्या होता है? एक अच्छा बिज़नेस प्लान कैसे बनाये?
by Sheena Sharma Financial Advisor to help you find the best solutiबिजनेस मॉडल का अर्थ है किसी बिजनेस में किस चीज का कारोबार हो रहा है और उस बिजनेस का राजस्व कैसे प्राप्त होगा, इन सभी का का एक व्यवस्थित तरीका तैयार करना। बिजनेस मॉडल किसी कारोबार के मूल्यों का निर्माण करता है उन्हें डिलीवर करता है और मूल्यों पर नियंत्रण करता है।
अब यह सवाल हो सकता है कि कैसा मूल्य और किस तरह का नियंत्रण। इस सवाल का उत्तर है कि जिस मूल्यों के निर्माण और नियंत्रण की बात हो रही है कि बिजनेस का आर्थिक डिजाइन क्या होगा। मतलब बिजनेस में पैसा कहां से आएगा और किस प्रोडक्ट या सर्विस होगा।
बिज़नेस मॉडल कैसे तैयार किया जाता है
जब भी किसी बिजनेस की शुरु की जाती है तो दो बातें मुख्य रुप से ध्यान रखा जाता है। पहली बात बिजनेस किस चीज का होगा और बिजनेस में पैसा कैसे आएगा। तो स्वभाविक तौर पर किसी कारोबार का बिजनेस का मॉडल तैयार करते वक्त बिजनेस प्रोडक्ट और इनकम को ध्यान में रखकर बिजनेस मॉडल तैयार किया जाता है।
सिद्धांत और व्यवहार में बिजनेस मॉडल शब्द का उपयोग बिजनेस के केन्द्रीय पहलुओं को अभिव्यक्त करने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक विवरण की एक व्यापक रेंज हेतु किया जाता है। व्यापार के इन पहलुओं में उद्देश्य, रणनीतियां, बुनियादी सरंचना, संचालनात्मक सरंचना, व्यापार की प्रक्रियाएं और संचालानात्मक प्रक्रियाएं और नीतियां शामिल हैं।
बिजनेस मॉडल का उपयोग बिजनेस के प्रोडक्ट का वर्गीकरण और बेहतर मुनाफा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। परन्तु इनका उपयोग किसी कंपनी के भीतर मैनेजरों के द्वारा भावी विकास के लिए संभावनाओं का पता लगने के लिए भी किया जाता है।
एक अच्छा बिज़नेस प्लान कैसे बनाये?
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि किसी भी कारोबार का बिजनेस मॉडल बनाते वक्त बिजनेस का प्रोडक्ट और मुनाफा को प्रमुख रुप से ध्यान रखा जाता है। आइये अब आपको बता देते हैं कि एक अच्छा बिजनेस प्लान कैसे बनाया जाता है।
मार्केट रिसर्च का उपयोगः बिजनेस तभी ग्रो कर सकता है जब उस से बिजनेस स्थानिय पब्लिक की जरुरते पूरी हो। यह तभी संभव है जब बिजनेस प्लान बनाते वक्त मार्केट रिसर्च किया जाये और जिस जगह पर बिजनेस शुरु किया जा रहा है वहां के लोगो का जरुरते पूरी की हो सके।
सतत् राजस्व प्रदान करने वाला बिजनेस प्लान
जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति एक दिन भोजन खाकर एक साल जिंदा नहीं रह सकता है, ठीक उसी प्रकार कोई बिजनेस एक महीना मुनाफा देकर 11 महीना घाटा दे तो उस बिजनेस का कुछ ही समय के बाद बंद होना तय होता है।
इसलिए बिजनेस प्लान बनाते वक्त इस बात का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए कि बिजनेस का मॉडल सतत् राजस्व देने वाला होना चाहिए।
ग्राहको की समस्या का समाधान होना चाहिए
बिजनेस की स्थापना ग्राहको के लिए की जाती है। इसलिए किसी कारोबार का बिजनेस प्लान बनाते समय ग्राहकों की समस्या का समाधान पर मुख्य जोर होना चाहिए।
बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी पर खास ध्यान
अगर बिजनेस का मॉडल कितना भी शानदार क्यों न हो, लेकिन बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी ठीक नहीं है तो बिजनेस का अधिक दिन तक चलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यह हरवक्त ध्यान रखना चाहिए कि आपके बिजनेस का प्रोडक्ट ही आपके बिजनेस को आगे ले जाने में सक्षम होता है। इसलिए बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी हर वक्त बेहतर रखना चाहिए।
Sponsor Ads
Created on Oct 8th 2020 07:39. Viewed 207 times.
Comments
No comment, be the first to comment.