कैसे भारत में छोटे बिज़नेस लोन मेरे बिज़नेस को बढ़ाने में सहायता कर सकता है?

Posted by Sheena Sharma
6
Jan 30, 2020
499 Views

बिजनेस का नाम लेते दिमाग में जो सबसे पहली चीज आती है वह है – पैसा। यह सच है। बिजनेस के लिए जरूरी है। बिजनेस में पैसा लगाना भी पड़ता है और बिजनेस से पैसा कमाया भी जाता है। 

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण है कि बिजनेस चलाने के लिए पैसों की व्यवस्था हर समय होना अनिवार्य होता है। कई बार कारोबारियों की माल की सप्लाई उधारी पर हो जाती है या अधिकतर पैसा कच्चा माल खरीदने में लगा दिया जाता है। 

कारोबारी जब अधिकतर पूंजी से कच्चा माल ले लेता है तब कारोबारी के पास पैसों की कमी हो जाती है जिसके चलते बिजनेस प्रभावित होने लगता है। ऐसे में जो सबसे भरोसेमंद विकल्प होता है वह बिजनेस लोन का। 

बिजनेस लोन लेकर कारोबारी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और बिजनेस को रोटेशन पर चला सकते हैं। इसी के साथ बिजनेस लोन और भी सहायता करता है: 

वर्किंग कैपिटल मैनेज करने के लिए

किसी भी बिजनेस में हर रोज के कुछ दैनिक खर्चे होते हैं। उन बिजनेस में दैनिक खर्च होने वाली रकम को वर्किंग कैपिटल यानी कार्यशील पूंजी कहा जाता है।

वर्किंग कैपिटल में कर्मचारियों के चाय नाश्ता का खर्च, कर्मचारियों की सैलरी का खर्च, ट्रांसपोर्ट का खर्च, अचानक किसी चीज को खरीदने का कर्च इत्यादि शामिल होता है। 

अगर किसी कारोबारी को लगता है कि उसके बिजनेस अकाउंट में दैनिक खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं तो उस कारोबारी को बिना देर किये बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। 

मशीनरी खरीदने में सहायक 

आज के दौर में टेक्नोलॉजी तेजी बदल रही है। जो मशीने पहले मैनुअल ऑपरेट होती थीं अब ऑटोमेटिक संचालित होती हैं। ऐसे में ऑटोमेटिक मशीनों का उत्पादन अधिक होना स्वाभाविक है। 

अब जिन कारोबारियों के पास इतनी पूंजी नहीं है कि वह ऑटोमेटिक मशीने खरीद सकें तो वह क्या करेंगे? ऐसे में उन कारोबारियों को चाहिए कि वह मशीनरी लोन का सहायता लें। बिजनेस लोन की मदद से नई मशीनें खरीदें और अधिक उत्पादन करके अधिक मुनाफा कमायें।

नये कर्मचारियों को नौकरी पर रखने में सहायक

कई बार कारोबारियों को कुछ एक्सपर्ट कर्मचारी की जरूरत होती है। लेकिन कारोबारी के पास एक्सपर्ट कर्मचारी को सैलरी देने भर का पैसा नहीं होता है तो ऐसे में तो कभी एक्सपर्ट कर्मचारी हायर ही नहीं कर सकता है। 

यहां पर उस कारोबारी की मदद करेगा बिजनेस लोन। बिजनेस लोन की सहायता से एक्सपर्ट कर्मचारी हायर कर सकते हैं। 

नई ब्रांच खोलने में बिजनेस लोन सहायक

कभी – कभी किसी कारोबारी की कोई एक दुकान लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो जाती है। ऐसे में कारोबारी चाहते हैं कि वह उसी नाम से एक दूसरे लोकेशन पर एक और दूकान खोले। लेकिन दिक्कत पैसों को लेकर होती है। 

यहां पर बिजनेस लोन सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनकर सामने आता है। बिजनेस लोन की सहायता से बिजनेस का नई ब्रांच बहुत आसानी से खोला जा सकता है। 

इस तरह हम निष्कर्ष के तौर पर देखते हैं कि बिजनेस लोन कारोबारियों के लिए एक जरूरी सहारा है। यह एक ऐसा सहारा है जिसकी सहायता प्राप्त करने के लिए किसी की सिफारिश नहीं करना पड़ता है। सिर्फ शर्तें पूरी करो जरूरी कागजात के साथ बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करो और अपना बिजनेस सफल बनाओं।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.