Psychological Tricks in Hindi

Posted by Bani Raj
6
Jun 10, 2019
372 Views

लोगों की पहचान तभी होते हैं जब वो बाकि लोगों के मुकाबले में ज्यादा समझदार और इंटेलिजेंट हो। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको किताबें पढ़ना पड़े। बस आपको अपना दिमाग तेज करने के लिए कुछ Psychological Tricks जानना होगा। इन ट्रिक्स को जानने के बाद आप आसानी से समझ सकेंगे कि लोगों के मन में आपके लिए क्या चल रहा है, क्या कोई आपसे बात करने में इंटरेस्ट है भी या नहीं। इसके साथ ही आप वो सब कर सकेंगे जोकि आपको करना मुश्किल लगता है। हम ये सारी बातें यूं ही नहीं कह रहे बल्कि नीचे बताईं गईं ट्रिक्स को जानने के बाद आपको खुद से यकीन हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कुछ साइकोलोजिकल ट्रिक्स यानि की लोगों के दिमाग को पढ़ने का तरीका-

Psychological Tricks in Hindi

क्या वो सच में आपसे बात करने में इंटरेस्टेड है?
अगर आपको जानना है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में इंटरेस्टेड (Interested) है कि नहीं तो आप उसके पैरों पर ध्यान दीजिये। जी हां, अगर उनकी बॉडी के साथ-साथ उनका पैर भी आपके तरफ है आपसे बात करते वक्त तो वो आपसे बात करने में इंटरेस्टेड हैं लेकिन अगर उनका उनकी बॉडी तो आपकी तरफ है लेकिन पैर की आपकी तरफ नहीं है तो समझ जाइये कि वो जल्दी से आपसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। मतलब कि उनको आपकी बातों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है।

बहस के वक्त ऐसे रखें खुद को
जब भी आप किसी बहस का हिस्स बनें तो आप उनके सामने खड़े होकर बातें करने से बचें। इसके लिए या तो आप उनके पीछे या फिर किसी और इंसान के पीछे खड़े रहकर उनसे बातें करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप ऐसा करेंगे तो उनपर आपकी बातों का असर होगा। क्योंकि आपने ये तो सुना ही होगा कि भीड़े के बीच खड़े होकर जब कोई बोलता है तो उसकी बातों को जरूर सुना जाता है और उसपर अमल भी होता है।

कैसे पता करें कि कौन किसका सबसे करीबी दोस्त है?
हम जब भी कोई नया ग्रुप ज्वाइन (New Group) करते हैं तो हमें पता नहीं होता है कि इनमें से कौन किसका खास है।अगर आप भी इस परिस्थिती में फंस गए हैं तो एक ट्रिक है जिससे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि कौन किसका करीबी है। इसके लिए बस आपको ध्यान ये रखना होगा कि जब भी कोई हंसी की बात हो तो कौन किसके तरफ देखकर हंस रहा है। क्योंकि लोग हंसते वक्त अपने करीबी दोस्त की तरफ जरूर देखते हैं। तो आप भी ये ट्रिक ट्राई करके पता कर सकते हैं कि कौन आपसे दोस्ती बढ़ाना चाह रहा है।

साइकोलोजिकल ट्रिक्स जो आपको बनाएगी खास-
अब तक हमने आपको दूसरों के दिमाग को पढ़ने के बारे में बताया। लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे खुद का दिमाग लगाकर खुद को खास बना सकते हैं। तो चलिए जानते है खुद को खास बनाने की ट्रिक्स के बारे में-

चेहरे की मुस्कुराहट को न होने दे गायब
हर किसी को मुस्कुराता हुआ चेहरा पसंद होता है तो जब भी आप किसी से मिले तो हमेशा अपने चेहरे पर प्यार भरी मुस्कुराहट ( smile)रखें। आपके इस अंदाज को देखकर वो बार-बार आपसे मिलना और बात करना पसंद करेंगे।

तारीफ भी है जरूरी
कभी-कभी फेक तारीफ भी चल सकती है। हर किसी को पसंद होता है कि कोई उसकी तारीफ करे तो ऐसे में क्यों न इसकी शुरुआत आप ही कर दें। आप सामने वाले व्यक्ति को उसके कपड़े, उसकी हंसी, उसकी बॉडी को लेकर तारीफ कर सकते हैं। आपके मुंह से अपनी तारीफ सुनकर वो आपसे काफी इंप्रेस हो जाएंगे जिससे वो आपसे बार-बार मिलना पसंद करेंगे।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.