Betel Leaves Benefits in Hindi

Posted by Bani Raj
6
Nov 6, 2019
460 Views

किसी भी हिन्दू के घर में कोई भी पूजा हो पान के पत्तो का इस्तेमाल जरुर होता है। पान हर पार्टी में भी जरुर शामिल होता है, इसके बिना तो बढ़ी से बढ़ी पार्टी भी अधूरी लगती है। ये पान सिर्फ स्वाद के लिए ही नही है, इसके अनेको फायदे है जिनके बारे में सभी लोगो को पता नही है। आज हम इस पोस्ट में आपको पान के आधारभूत फायदे और औषधीय गुण के बारे में बताएंगे।


पान: आधारभूत फायदे और औषधीय गुण

नाक से खून आना

अगर आपकी नकसीर फूट गई हो, यानी नाक से खून आ रहा हो तो पान के साफ़ पत्तो को सूंघ ले। आराम आएगा।

एंटीसेप्टिक

पान एक एंटीसेप्टिक का काम करता है। कई सालो से इसे चोट पर या मोच आने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। चोट वाली जगह पर पान का पत्ता लपेट ले या उसको पीसकर उसका पेस्ट चोट पर लगा ले, आराम आएगा।

गले की परेशानी या मोटी आवाज होना

अगर आपकी आवाज मोटी यानी भारी हो गई है या गले में और कोई परेशानी है तो पान खा ले और पान को पानी में उबालकर पी ले, आराम आएगा।

लाल आंखें

अधिक काम, थकान या किसी और वजह से आखे लाल हो गई हो तो पान के पत्ते साफ़ करे और साफ़ पानी में डालकर उबाल ले। अब इस पानी को बिलकुल ठंडा करे और फिर इसके छींटे आँखों पर मारे, आराम आ जाएगा।

ब्रोंकाईटिस

7 पान के पत्तो को धोकर 2 कप साफ़ पानी में डाले। अब इसमें थोड़ी सी चीनी मिलाए और उबाल ले। जब पानी उबल उबलकर आधा हो जाए, आंच बंद करे और इसे गुनगुना होने तक ठंडा करे। अब इसे दिन में 3 बार पीना ले, आराम आएगा।


मसूड़े से खून आना

जिनको मसुडो से खून आता हो उनको पान को साफ़ पानी में उबाल्रकर उस पानी से गरारे करने चाहिए। इससे मसुडो से खून आना बंद हो जाएगा।

शरीर से बदबू आना

किसी किसी के शरीर से बदबू आती है, ऐसे में 5 पान के पत्तो को धोकर उसे 2 कप पानी में उबाल ले और इसे ठंडा करके दोपहर को पी ले। शरीर से बदबू आना बंद हो जाएगी।

कफ

कफ हो रहा हो तो 15 पान के पत्तो को धो ले और फिर इसे 3 गिलास पानी में डाले और उबाल ले। जब पानी 1/3 रह जाए इसे ठंडा करके दिन में 3 बार पी ले। कफ निकल जाएगा।

स्तनपान में तकलीफ

स्तनपान कराने की वजह से कई बार महिलाओं को दर्द होता है और कई बार सुजन भी हो जाती है। ऐसे में थोडा सा नारियल का तेल पान के पत्तो पर लगाए और फिर इससे स्तन की सिकाई करे, आराम आएगा।

खुजली

शरीर में खुजली की समस्या हो तो पान के पत्ते पानी में डाले और उबाल ले। अब इस पानी से नहा ले, आराम आएगा।


छालों के लिए फायदेमंद

जिनको मुंह में छाले हो गए हो उनको देसी घी को पान के रस में मिलाकर छालों पर लगाना चाहिए, आराम आएगा।

मुंह से बदबू आना

जिनके मुंह से बदबू आती हो उनको पान में पत्ते में इलायची, सौफ और लौंग डालकर खाना चाहिए, बदबू हट जाएगी। ये एक तरह का माउथ-फ्रेशनर है।

Image Source : Google

Comments
avatar
Please sign in to add comment.