Articles

Irregular Periods In Hindi - अनियमित पीरियड्स हिंदी में

by Lucky Jack Content handler and blogger

पथरी का रोग बहुत से मरीजों में दिखाए देनेवाला एक महत्वपूर्ण किडनी का रोग है। पथरी के कारण असहनीय पीड़ा, पेशाब में संक्रमण और किडनी को नुकसान हो सकता है। पेशाब में कैल्शियम क्षारकणों का एक दूसरे से मिल जाने के कुछ समय बाद धीरे-धीरे मूत्रमार्ग में कठोर पदार्थ बनने लगता है, जिसे पथरी के नाम से जाना जाता है। 

Here you can explore the Irregular Periods In Hindi.


पथरी के वजह की पेट में असहनीय दर्द होने लगता है। पथरी में पीठ और पेट में लगातार दर्द होता है। हमेशा आपको उबकाई सी महसुस होती रहती हैं। पेशाब करने में दिक्कत,पेशाब में जलन होने के साथ कभी कभी पेशाब में खुन आने लगता हैं। इसके साथ ही अचानक पेशाब का बंद हो जाता हैं। पथरी होने का मुख्य कारण  हैं हमारी सही दिनचाया और हमारा खानपान का  ना होना ।

अगर हमें पथरी की बिमारी में राहत चाहिए तो भुल कर भी ना खाएं ये वस्तुएं

·         टमाटर के बीज, कच्चा चावल, उड़द और चने की दाल, बैगन के बीज पथरी की परेशानी को और भी बढ़ाते हैं इसलिए आपको इनके सेवन से बचना चाहिए।

·         विटामिन सी का सेवन मे करने से पथरी की परेशानी बढ़ती जाती है और फिर आगे चलकर नुकसान करता है।

·         चीकू, आवला, स्ट्राबेरी, रसभरी, शरीफा और काजू पथरी की परेशानी में भुलकर भी ना खाएं।

·         कडक उबली हुई चाय, अंगूर का जूस, केडबरी, कोको, चोकलेट, थम्सअप, पेप्सी, कोका कोला जैसे पेय पदाथर्ो से दुर रहे।

·         ज्यादा मात्रा में प्रोटीन का सेवन करने से किडनी का स्टोन पनपता है और बढ़ने लगता है। ऐसी स्थिति में हाई प्रोटीन वाले आहार जैसे मछली और मांस का सेवन कम कर देना चाहिए।


P


Sponsor Ads


About Lucky Jack Innovator   Content handler and blogger

17 connections, 0 recommendations, 62 honor points.
Joined APSense since, April 27th, 2019, From Noida, India.

Created on May 28th 2019 09:06. Viewed 446 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.