Fast-Track Baal Ugane Ke Tarike Hindi Me - बाल उगाने के तरीके

Posted by Lucky Jack
3
Jul 4, 2019
393 Views
Image
आज के समय में कौन नहीं चाहता होगा कि उसके सिर में लंबे, घने और काले बाल न हो? क्योकिं समाज में स्मार्ट दिखने के लिए सिर में बालों का भी रहना भी बहुत जरुरी होता है। वर्तमान समय लोगों का जीवन बहुत व्यस्त हो चुका है ऐसे में वे अपने लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते है। दिनभर बाहरी प्रदूषण धूल,मिट्टी और अन्य खान-पान में कमी के कारण लोगों के बाल असमय ही गिरना प्रारंभ हो जाता है। लोग इस समस्या से परेशान होकर कई प्रकार की दवाईयों और तेल के इस्तेमाल करते है और अपने रुपए और समय को नष्ट करते है लेकिन उसका परिणाम ज्यादा लाभप्रद नहीं होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बाल उगाने के उपाय Baal Ugane Ke Upay Hindi me के बारें बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने बालों को बेहद कम समय में उगा सकते है- 

तेजी से बाल उगाने के तरीके | Fast-Track Baal Ugane Ke Tarike Hindi Me

1. नारियल तेल का करें इस्तेमाल- आप अपने सिर में तेजी से बालों को उगाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। क्योंकि नारियल तेल में बालों को उगाने वालें प्रोटीन तत्व पाए जाते है जो नए बालों को फिर से उगानें में मदद करता है। बालों के लिए आप नारियल के तेल को अधिक मात्रा में लेकर उसे पिघलाकर अपनी अंगुलियों से धीरें-धीरें स्कैल्प पर मालिश करें। ऐसा करने से आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपके बालों में परिवर्तन नजर आ रहा है और बाल फिर से उगने लगे है।


2. नींबू का उपयोग- अगर आप अपने बालो को झड़ने और फिर से उगाने के बारें में सोच रहे है तो इसके लिए आपको नींबू के रस को केले के गूदे में मिलाकर पीस लें और फिर इस लेप को सिर में लगाए। ऐसा रोजाना 15-20 दिनों तक करें आपको इससे फायदा जरुर मिलेगा और आप देखेंगे कि गायब हुए बाल फिर से उगने लगे है।


3. तेल का इस्तेमाल करें- झड़े हुए बालों को या बालों को घना और लंबा करने के लिए आप जैतून तेल, नारियल तेल, बादाम तेल या आंवले के तेल को बालों में लगाए। मालिश करने के पहले तेल को थोड़ा गुनगुना करने से वे सिर में अच्छी तरह से लगते है और कम समय में इसका लाभ मिलता है। आप विज्ञापन से भ्रमित होकर ऐसे किसी भी तेल का इस्तेमाल नहीं करें जो आपको लाभ देने के बजाय तेल से गंभीर दुष्प्रभाव आपके बचे हुए बालों पर पड़े।


4. अरंडी का तेल- इस तेल में ओमेगा-9 फैटी एसिड और विटामिन से समृद्ध होता है जिसके कारण यह तेल बालों के विकास में काफी मददगार साबित होता है। इस तेल को आप अपने सिर में मालिश करें और करीब 15 मिनट मालिश के बाद आप अपने सिर को शैम्पू से धो ले।  ऐसा करने से यह बलों को नमी देता है और बालों को तेजी से उगाने में मदद भी करता है।


5. प्याज का करें इस्तेमाल- प्याज बालों से जुड़ी समस्या होने पर बहुत ही कारगर साबित होता है। बालों को फिर से उगाने के लिए आप एक प्याज लें और उसे बीच से काटकर सिर में जिस स्थान पर बाल झड़ गए हो या कम हो गए हो उस स्थान पर करीब 5 मिनट तक आधे प्याज से रगड़ें। इस नुस्खे को कुछ दिनों तक लगातार दोहराएं। ऐसा करने से नए बालों उगना फिर से शुरु हो जाएगा और बालों का झड़ना भी कम होता है।


6. आंवला का उपयोग- बालों को फिर से उगानें में आंवला बहुत ही फायदेमंद होता है। आप रात में आंवले के गूदे को लेकर उसमें नींबू का रस मिलाए और उसे सोने से पहले अपने सिर पर लगाए। सुबह उठकर बालों को शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से झड़े हुए बाल फिर से उगने लगते है और अगर सिर के बीच में कही पर भी बाल झड़ चुके हो तो इस विधि को अपनाने से उस स्थान पर फिर से बाल उग जाते है।


                  
Comments
avatar
Please sign in to add comment.