Face Par Glow Lane Ke Tips in Hindi - So Simple Even Your Kids Can Do It

इस दुनिया में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन ये ख्वाहिश हर किसी की तो पूरी नहीं हो सकती. आज के समय में तो पुरुष भी अपने साफ-सुथरे चेहरे को दिखाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं लेकिन महिलाओं में इसे लेकर ज्यादा क्रेज रहता है. महिलाएं अपने चेहरे में ग्लो लाने के लिए घर पर ना जाने क्या-क्या जतन करती हैं, face par glow lane ke tips in hindi बहुत सी महिलाएं तो महीने में चार दिन ब्यूटी पार्लर में बिता देती हैं. चेहरा ही ऐसा होता है जो किसी की नजर में पहले पड़ता है, आपका व्यक्तित्व तो बाद में सामने आता है इसलिए चेहरा हमेशा चमकता हुआ होना चाहिए. आपके चेहरे से ग्लो तनाव, पूरी नींद नहीं लेने से, दवाओं का सेवन करना, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें और ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हटा देता है. अगर आपको अपने चेहरे पर ग्लो लाना है तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं |
1. एक चम्मच हल्दी में चार चम्मच बेसन, कच्चा दूध, थोड़ी मलाई और जरा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं. फिर 15 से 20 मिनट के बाद ही अपने चेहरे और गर्दन को धुल लें. हल्दी में कुकुरमिन पाया जाता है जिसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लैमेटरी गुण पाए जाते हैं |
2.एक चम्मच एलोवेरा जेल में जरा सी हल्दी, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर फेस मास्क की तरह लगाएं और फिर 20 मिनट के बाद इसे पानी से अच्छे से धुल लें, आपको अपने चेहरे पर फर्क दिखेगा |
3. पके हुए पपीते के टुकड़े को मैश करके इसमें चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और फिर इसे गर्दन व चेहरे पर मोटी परत में लगाएं. फिर आधे घंटे बाद इसे सूखने पर चेहरे और गर्दन को पानी से धुल लें. पपीते का यह पेस्ट चेहरे पर प्राकृतिक रूप से ग्लो लाने का काम करता है |
4. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लीजिए और फिर इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें. 15 मिनट के बाद इसे अच्छे से धुल कर चेहरे पर मोस्चराइजर लगा लीजिए, फिर देखिए आपका चेहरा खूब ग्लो करने लगेगा |
5. दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर, आधा चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच ओटमील, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल और पानी मिलाकर उबटन तैयार कर लीजिए. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से धुल लें |
Comments