Bhaidooj Quotes in Hindi

Posted by Bani Raj
6
Oct 9, 2019
383 Views

भाईदूज वो दिन है जिस दिन भाई और बहन अपने प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करते है। भाईदूज दिवाली के बाद आता है। बहन अपनी भाई को तिलक करती है और उसकी लम्बी आयु की कामना करती है। भाई बहन को उसकी रक्षा आजीवन करने का वचन देते है। बहनों को इस दिन अपने भाई से गिफ्ट भी मिलता है। जिन लोगो के भाई या बहन दूर होते है वो उनको इस दिन Bhaidooj WhatsApp Quotes & Message भेजते है। अगर आप भी इस रिश्ते को सेलिब्रेट करना चाहते है तो हमारी पोस्ट आपके काम आने वाली है।

Bhaidooj WhatsApp Quotes & Message

इस भाई दूज के मौके पर आप अपनी बहन को भेजें ये खूबसूरत संदेश और बताएं कि आपकी बहन आपके लिए कितनी खास और महत्वपूर्ण है।

भाई दूज का आया शुभ त्योहार
 बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
 भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब
 बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट
 भाई दूज की शुभकामनाएं।
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —


बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
 भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
 भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
 मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहये
 बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली
 छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली
 बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली
 छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली
 छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
 एक बहन होनी चाहये
 बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
 छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली
 खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए। 
 भाईदूज की शुभकामनाएं
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 


भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभ कामनायें

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार;
 बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
 भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
 बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
 भाई दूज की शुभ कामनायें!
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
 खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
 पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
 तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो। । । !!!
 भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
 मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
 न देना उसे कोई कष्ट भगवन
 जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन। । !!!
 हैप्पी भाईदूज ।
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

भैया दूज का त्यौहार है
 भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
 जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
 आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है

 भाईदूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
 हर वो चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी
 हैप्पी भाईदूज
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;

भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

भाई दूज की शुभ शुभकामनाएं

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 


भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
हैप्पी भाई दूज 
 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — 

खुशनसीब होती है वो बहन,
 जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
 हर परेशानी में उसके साथ होता है,
 लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
 तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
 हैप्पी भाई दूज

उम्मीद है ये भाई दूज के Bhaidooj WhatsApp quotes & Message आपके जरुर काम आएगे।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.