Articles

8 Important Things Related to Bhajan Samrat Gulshan Kumar

by Lucky Jack Content handler and blogger
टी-सीरीज के बेताज बादशाह गुलशन कुमार का जीवन बेहद सरल रहा है और उन्होंने अपने करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अंतिम दिनों में जो उनके साथ हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा हो। गुलशन कुमार आस्तिक विचारों वाले थे और हमेशा दान-पुण्य का काम करते रहते थे लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि उनके सभी अच्छे कर्म यहीं रह गए। Bhajan Samrat Gulshan Kumar की हत्या साजिश के तहत नहीं बल्कि एक फिरौती के तहत हुई थी जिसे गुलशन कुमार ने देने से मना करते हुए उसका भंडारा कराने की बात कही थी। चलिए इन प्वाइंट्स में बताते हैं आपको इनसे जुड़ी 8 बातें।

1. 5 मई, 1956 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्में गुलशन कुमार एक मध्यम वर्ग में की थी। उनका बचपन मध्यम वर्ग परिवार में बीता।

2. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ी और गुलशन कुमार ने जूस की दुकान खोल ली थी। इसके साथ ही वे अपनी गायकी का शौक भी पूरा करते थे।

3. गुलशन ओरिजनल गानों अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके सस्ते में बेचते थे। इस दौरान उनके पास खूब पैसा इकट्ठा हो गया था। फिर नोएडा में इन्होंने कैसेट कंपनी खोल ली।

4. साल 1983 में गुलशन कुमार ने टी-सीरीज की म्यूजिक कंपनी खोली और पुराने काम को इसी में मिला। इस म्यूजिक के तहत ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्मों के गाने रिकॉर्ड हुए। 

5. गुलशन कुमार की कामयाबी अंडरवर्लड को चुभने लगी और अबु सलेम ने उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे थे। गुलशन कुमार ने पैसा देने से इंकार कर दिया और कहा कि इससे अच्छा वे वैष्णों देवी में गरीबों को भंडारा करा देंगे।

6. इसके बाद अबु सलेम ने मंदिर से लौटते हुए गुलशन कुमार की हत्या करवा दी ती। एस. हुसैन जैदी की किताब My name is Abu Salem के मुताबिक, अबु ने हत्या के समय फोन चालू रखकर 10 मिनट तक गुलशन कुमार की चीख सुनी थी।

7. 2 अगस्त, 1997 को गुलशन कुमार जब मुंबई स्थित जीतेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा करके वापस आ रहे थे तब उनके ऊपर लगातार 16 गोलियां चली। 

8. गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार और गुलशन के बेटे भूषण कुमार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा। 40 साल की उम्र में गुलशन कुमार दुनिया से चले गए थे। बाद में भूषण कुमार ने अपने चाचा के साथ मिलकर पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया।


Sponsor Ads


About Lucky Jack Innovator   Content handler and blogger

17 connections, 0 recommendations, 62 honor points.
Joined APSense since, April 27th, 2019, From Noida, India.

Created on Dec 3rd 2019 06:23. Viewed 282 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.