Articles

The Hidden Mystery Behind ZERODOL P IN HINDI

by Lucky Jack Content handler and blogger
जैसे कि कोई भी मेडिसिन बिना डॉक्टर के सलाह se na le, इस दवा को डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और नियम  के अनुसार उपयोग करें. इसे पूरा टेबलेट निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. जीरोडोल-एसपी टैबलेट को भोजन के साथ लेना बहुत बेहतर होता है

जाने जीरोडोल-एसपी टैबलेट कैसे काम करता है:-

About the Zerodol- SP Tablet is a combination of 3 medicines like: Aceclofenac, Paracetamol/Acetaminophen and Serratiopeptidase. 

आप  को मालूम होगा कि यह उन विशेष केमिकल मैसेंजर को मस्तिष्क में निकलने से रोकती है जिनकी वजह से दर्द या बुखार होता है. सेरीटियोपेप्टिडेज़ एक एंजाइम है जो इन्फ्लेमेशन वाली जगह पर असामान्य प्रोटीन को विघटित करके उसमें बहुत ज्यादा  सुधार करता है.

tablet

Read more about the: zerodol p in hindi

ज़ेरोडोल पी का प्रयोग: इसका प्रयोग निम्नलिखित बिमारियों में करते हैं 

  • जोड़ो का दर्द 
  • बुखार में  
  • कान दर्द में 
  • मासिक दर्द 
  • घुटनो के दर्द में 
  • फ्लू में 
  • गैस की प्रॉब्लम में 
  • कटिवात में, इत्यादि 

कुछ खास जीरोडोल-एसपी टैबलेट से सम्बंधित बातें:-

शराब: इसके साथ सेवन न करें, इससे काफी खतरा रहता है 

गर्भावस्था: इस टाइम Zerodol- SP लेने  बचे 

स्तनपान: स्तनपान के दौरान जीरोडोल-एसपी  खतरे से खली नहीं आप को अपने डॉक्टर से सलाह ले कर ही प्रयोग करें.

ड्राइविंग: ड्राइविंग करते टाइम ज़ेरोडोल सप का प्रयोग  न करे, चक्कर का डर होता है।  

किडनी: किडनी पर इसका इफ़ेक्ट भी होता है इसलिए डॉक्टर के परामर्श से ही ले 

लिवर: जाने लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित मरीज सावधानी के साथ जीरोडोल-एसपी टैबलेट का इस्तेमाल करें. 


combiflam uses in hindi || कॉम्बिफ्लेम की भी जानकारी पाएं |




Sponsor Ads


About Lucky Jack Innovator   Content handler and blogger

17 connections, 0 recommendations, 62 honor points.
Joined APSense since, April 27th, 2019, From Noida, India.

Created on May 8th 2019 05:39. Viewed 1,081 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.