Articles

Dr. Puneet Kidney Specialist fixed my kidney

by Rahul Kumar Health and Medical

नमस्कार, मेरा नाम आदित्य ठाकुर है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीर पुर  जिले का रहने वाला हूँ। मैंने कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहा था, जिसकी वजह से तीन साल पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी। जब मेरी किडनी खराब हुई तो मुझे कई साड़ी शारीरिक समस्याएँ रहने लग गई थी, जिनसे छुटकारा पाने के लिए मैंने बहुत सी दवाएं खाई और कई महीने तक डायलिसिस भी करवाया। डॉक्टर ने मुझसे उस दौरान कहा था कि डायलिसिस करवाने से मेरी किडनी ठीक हो जायगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। अगर मैं ये कहूँ कि डॉक्टर की बात झूठ निलकी तो गलत नहीं होगा। डायलिसिस करवाने से मेरी किडनी तो ठीक हुई नहीं उल्टा मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि डॉक्टर मुझे जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कहने लग गये थे। लेकिन डॉ. पुनीत धवन के आयुर्वेदिक उपचार की वजह से मैं किडनी ट्रांसप्लांट से बच गया, क्योंकि मेरी किडनी बिना डायलिसिस के ही ठीक हो गई जिसकी वजह से आज मैं एक दम स्वस्थ जीवन जी पा रहा हूँ।

ब्लड प्रेशर का हाई या लो होना इस समय एक आम सी बात हो गई है, लेकिन अगर इन दोनों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो इसकी वजह से हमे बहुत सी बीमारियाँ हो सकती है। मुझे कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी जिसपर मैं ध्यान नहीं दिया करता था और यही मेरी किडनी खराब होने का कारण बना। मुझे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ज्यादा नमक और नॉन वेज खाने की वजह से हुआ था। शुरुआत से ही मुझे अपने खाने में तेज नमक लेने की आदत थी और नॉन वेज तो जैसे मेरी जान थी। बचपन में तो मुझे इससे कोई समस्या नहीं हुआ करती थी, लेकिन शादी के बाद अक्सर मेरा ब्लड प्रेशर हाई हो जाता था। शुरुआत में तो मैंने इसकी तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया, पर जब समस्या ज्यादा ही बढ़ने लगी तो मैंने इस बारे में डॉक्टर से बात की। डॉक्टर ने मुझसे नॉन वेज कम खाने और नमक से जितना हो सके उतना दूर रहने की सलाह दी थी। मैंने डॉक्टर की बात मानी और इससे मेरा ब्लड प्रेशर काफी काबू में आ गया, जिसको देखकर मुझे लगा कि अब मैं ठीक हो गया हूँ, लेकिन मैं गलत था। मैं एक बार फिर से अपनी उसी जिंदगी में वापिस आ चूका था जिसकी वजह से मुझे एक बार फिर से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होनी शुरू हो चुकी थी।

Kidney Disease Ayurvedic Treatment

इस बीच एक-दो बार तो मेरा ब्लड प्रेशर इतना ज्यादा हाई हो गया था कि मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था, लेकिन फिर भी मैंने अपने खाने पीने में कोई बदलाव नहीं किया था। हाँ, मैंने डॉक्टर की सलाह पर ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करने के लिए दवाएं लेनी शुरू कर दी थी जिससे मुझे काफी आराम मिलने लगा था। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ-साथ परहेज करने की सलाह भी दी थी जिसपर मैंने कोई ध्यान नहीं दिया और इसी वजह से मेरी किडनी खराब हो गई।किडनी खराब होने से पहले मुझे ब्लड प्रेशर की दवाएं लेते हुए काफी साल बीत चुके थे, लेकिन दवाओं के साथ परहेज ना करने की वजह से मुझे दवाओं से आराम मिलना काफी कम हो चूका था और शायद किडनी खराब होने का यही पहला लक्षण था, पर मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। खैर, अब काफी देर हो चुकी थी चिड़िया खेत चुग चुकी थी। डॉक्टर द्वारा मेरी किडनी खराब होने की पुष्टि करने से पहले करीब महिना भर पहले मेरी तबियत अचानक से खराब रहने लग गई थी जो कि मेरी किडनी खराब होने के लक्षण थे। वैसे तो किडनी खराब होने के बहुत से लक्षण होते हैं लेकिन मुझे सबसे पहला लक्षण जो दिखाई दिया था वो था सूजन।

सूजन आने से पहले मैंने महसूस किया कि मेरे पैर हल्के-हल्के मोटे हो गये है, पर मैंने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पर एक दिन जब मैं सुबह-सुबह सो कर उठा तो मैंने देखा कि मेरे पैरों में काफी सूजन आई हुई है और सूजन इतनी ज्यादा थी कि मैं उसकी वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। इससे पहले मेरे पैरों में कभी भी कोई सूजन नहीं आई थी ऐसा मेरे साथ में पहली बार हो रहा था जिसको देख कर मैं काफी डर गया और मैंने इस बारे में तुरंत अपने घर वालों को बताया और डॉक्टर से दवाएं ली। मैंने काफी दिन सूजन के लिए दवाएं ली और मालिश भी कि पर इससे मुझे कोई खास फायदा तो मिला नहीं उल्टा हालत पहले से भी ज्यादा खराब होने लगी थी। कुछ ही दिनों में सूजन मेरे पैरों के साथ-साथ मेरे चेहरे पर भी आ गई थी। इसके साथ-साथ अब मुझे पेशाब से जुड़ी समस्याएँ भी रहने लग गई थी। मुझे पहले के मुकाबले काफी कम पेशाब आने लगा था, पेशाब करते हुए मुझे काफी जलन भी होने लगी थी। इतना ही नहीं मेरे पेशाब से काफी ज्यादा बदबू भी आने लगी और पेशाब का रंग बदलने लगा था जो कि पीले से लाल होता जा रहा था। मैं इन दोनों समस्याओं से जब तक छुटकारा पाता तब तक मुझे काफी तेज बुखार रहने लगा और ब्लड प्रेशर पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हाई रहने लग गया था।

बुखार और ब्लड प्रेशर हाई रहने की वजह से मुझे  दिन भर में कई बार उल्टियाँ आने लगी थी और उल्टियों की वजह से मुझे खाना खाने का बिलकुल भी दिल नहीं करता था। मैं इन सभी समस्याओं की वजह से लगातार कमजोर होता जा रहा था। डॉक्टर बस दवाओं पर दवाएं दिए जा रहे थे, जब महीना भर निकल जाने पर भी मुझे कोई आराम नहीं मिला तो घर वालों ने मुझे एक बड़े हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया जहाँ जाते ही डॉक्टर ने मुझे कई टेस्ट करवाने के लिए कहा। मैंने डॉक्टर के बताएं हुए सभी टेस्ट उसी दिन करवाए और जैसे ही रिपोर्ट्स आई उन्हें डॉक्टर को दिखाया। मेरी रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने मुझसे कहा कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से मेरी किडनी खराब हो चुकी है इसी वजह से मुझे ये सभी समस्याएँ हो रही है। डॉक्टर की सभी सुनने के बाद जब मैंने उनसे किडनी ठीक करने के उपचार के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने मुझसे कहा कि चिंता ना करें, डायलिसिस करवाने से मेरी किडनी काफी जल्द ही ठीक हो जायगी, हाँ बस डायलिसिस से आपको कुछ तकलीफ होगी उसको सहन करना होगामैंने डॉक्टर के कहने पर कुछ ही दिनों में डायलिसिस करवाना शुरू कर दिया, जिससे मुझे काफी तकलीफ हुई।डायलिसिस से मुझे इतना दर्द हुआ कि मैं उसे सहन ही नहीं कर पाया लेकिन मेरे सामने इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट का विकल्प था जिसके लिए मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो मैंने आगे डायलिसिस को जारी रखने का फैसला कर लिया।

लेकिन अभी मेरी जिंदगी में ख़ुशी के पल आने बाकी थे, वो कहते हैं ना कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। एक दिन मेरे दोस्त ने मुझे एक दिन नेट से देख कर मुझे बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं से भी किडनी को ठीक किया जा सकता है और वो भी बिना डायलिसिस के। उसने बताया कि दिल्ली में ही कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल है और वहां बिना डायलिसिस के ही किडनी ठीक की जाती है, उसने मुझे एक बार यहाँ जाने की सलाह दी। मैंने अपने दोस्त की बात मानी और मैं कुछ ही दिनों में कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल चला गया जहाँ मैं डॉ. पुनीत धवन से मिला।मैंने उनको अपनी सभी रिपोर्ट्स दिखाई, जिन्हें देखने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे डरने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की, क्योंकि मैं आयुर्वेदिक दवाओं से ही ठीक हो जाऊंगा बस दवाओं एक साथ-साथ डाइट का भी खास ख्याल रखना होगा। मैंने घर जाते ही डॉ. पुनीत धवन एक कहे अनुसार आयुर्वेदिक दवाएं लेनी शुरू कर दी जिससे मुझे कुछ ही हफ़्तों में अपने अंदर काफी सुधार नज़र आने लग गया। पैरों से सूजन चली गई, पेशाब खुल कर आने लगा और मेरा ब्लड प्रेशर भी काबू में आने लगा जो कि मेरी किडनी ठीक होने की सबसे बड़े निशानी थी। देखते ही देखते मैं कुछ ही महीनों में एक दम ठीक हो गया और आज एक दम स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ और सभी यही कहता हूँ अगर किडनी खराब हो जाए तो कर्मा आयुर्वेदा में ही जाएं। 


Sponsor Ads


About Rahul Kumar Senior   Health and Medical

229 connections, 5 recommendations, 656 honor points.
Joined APSense since, March 19th, 2019, From New Delhi, India.

Created on Apr 1st 2021 05:06. Viewed 305 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.