Articles

सोलर माउंटिंग स्ट्रक्चर और उसके प्रकार क्या है?

by Loom Solar India's premium Solar Brand Store

नमस्कार दोस्तों मैं लूम सोलर आज हम बात करेंगे माउंटिंग स्ट्रक्चर के बारे में माउंटिंग स्ट्रक्चर को हम सोलर पैनल माउंटिंग स्ट्रक्चर के नाम से भी जानते हैं वैसे तो माउंटिंग स्ट्रक्चर सोलर पैनल को इंस्टॉल करने में काम आते हैं| पर इनका जो महत्व और उपयोग है वह काफी बड़ा है दोस्तों जब कोई भी ग्राहक सोलर पैनल या सोलर सिस्टम को हमारी वेबसाइट लूम सोलर से खरीदता है और हम उसके सोलर सिस्टम को उसके घर पर 3 दिनों के अंदर पहुंचा देते हैं फिर हमारे ग्राहक को जो मुख्य परेशानी समस्या आती है की वह सोलर पैनल को किस तरह से वह अपने घर की छत पर या ऑफिस की छत पर लगाए या उसे इंस्टॉल करें|

    

मान के चलिए एक ग्राहक ने हमारी वेबसाइट से 1 सोलर पैनल सिस्टम को बुक किया और जो ग्राहक है वह आसानी से 1 सोलर पैनल सिस्टम मैनेज कर सकता है और आसानी से उसे अपने घर की छत पर प्रबंध कर सकता है पर अगर उसके पास दो या दो से अधिक सोलर पैनल हैं तो उनको अपने घर की छत पर यूं ही नहीं जोड़ जा सकता है या इंस्टॉल कर सकता है इसके लिए हमारे ग्राहक को माउंटिंग स्ट्रक्चर की आवश्यकता पड़ेगी यहीं पर माउंटिंग स्ट्रक्चर अपना रोल अदा करता है|


सोलर पैनल माउंटिंग स्ट्रक्चर (solar panel mounting structure) में जब सोलर पैनल जोड़ा किया जाता है तो सोलर पैनल पूरी तरीके से या अच्छे से काम करते हैं सोलर पैनल को माउंटिंग स्ट्रक्चर पर जोड़ने पर सूर्य की किरणें दिन भर सोलर पैनल पर सही तरीके से पहुंचती हैं क्योंकि माउंटिंग स्ट्रक्चर जो आकार है जो स्ट्रक्चर है उसी तरह से बना होता है ताकि उन पर जो सोलर पैनल जोड़े गए हैं उन पर सूर्य की किरने पूरे दिन पढ़ें|

यहां पर पांच प्रकार के माउंटिंग स्ट्रक्चर हैं|

1. Roof racks रूफ रैक

2. Ground racks ग्राउंड रैक

3. Top of Pole racks टॉप ऑफ पोल

4. Side of pole racks साइड ऑफ पोल रैक

5. Tracking system racks ट्रैकिंग सिस्टम रैक


ऊपर दिए गए माउंटिंग स्ट्रक्चर के अलग अलग प्रकार अलग-अलग जगह पर उपयोग में लाए जाते हैं इन माउंटिंग स्ट्रक्चरओं का अपना उपयोग अपना महत्व है| चलो अब हम बात करते हैं लूम सोलर की जो कि सोलर के सौर उत्पादों को बेचती है अगर आप हमारी वेबसाइट लूम सोलर पर आएंगे तो आपको वहां पर माउंटिंग स्ट्रक्चर कैटेगरी में जाकर आप अलग-अलग प्र कार के सोलर पैनल माउंटिंग स्ट्रक्चर देख सकते हैं|


और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें how to install 2kw solar system in india


मैं आशा करता हूं कि आपको माउंटिंग स्ट्रक्चर किसे कहते हैं और इसके कितने प्रकार होते हैं यह पोस्ट में समझ में आ गया होगा किसी भी सुझाव के लिए या प्रश्न के लिए हमें नीचे कमेंट करें और हमें समर्थन करने के लिए पोस्ट को शेयर और लाइक करें धन्यवाद|


निष्कर्ष

लूम सोलर भारत का प्रीमियम सौर ब्रांड स्टोर है जिसका मुख्यालय दिल्ली एनसीआर में है। यह सौर पैनल, सौर इनवर्टर, माउंटिंग स्ट्रक्चर, शीर्ष ब्रांडों, सरकारी मंजूरी और भारत भर में 3 दिनों के भीतर किए गए वादे के साथ बेचता है। यह आईएसओ 9 001-2015 प्रमाणित है और भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप के रूप में भी मान्यता प्राप्त है।


Sponsor Ads


About Loom Solar Freshman   India's premium Solar Brand Store

11 connections, 0 recommendations, 36 honor points.
Joined APSense since, May 14th, 2018, From Faridabad, India.

Created on Nov 2nd 2018 04:07. Viewed 447 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.