Articles

लूम सोलर कंपनी दे रही है सोलर में बिजनेस का मौका

by Loom Solar India's premium Solar Brand Store

नमस्कार दोस्तों मैं लूम सोलर आज हम बात करेंगे बिजली के बारे में दोस्तों बिजली एक ऐसा आविष्कार है जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया आज हमें हर जगह बिजली से चलने वाले उपकरण मिल जाएंगे बिजली से ही बड़े बड़े देशों की अर्थव्यवस्था मैं बदलाव आया है दोस्तों जब इस दुनिया में बिजली नहीं थी तब बिजली को खोजने वाले वैज्ञानिकों को लोग पागल समझते थे लेकिन उन वैज्ञानिकों की दूरदृष्टि ने अंदाजा लगा लिया था बिजली ही इस दुनिया का भविष्य है और ठीक ऐसा ही हुआ और आज के दौर में बगैर बिजली के इंसान का जीना लगभग नामुमकिन सा हो गया है|

आज हम ऐसे दौर में है जहां पर बिजली के सारे सीमित संसाधन लगभग लगभग खत्म हो गए हैं या हम अब उनकी क्षमता में विस्तार नहीं कर सकते जैसे नदी पर बना बांध, भाप से बनने वाली बिजली की फैक्ट्री इत्यादि पर आजकल इस दौर में हम सीमित संसाधनों द्वारा उत्पन्न की गई बिजली इतनी मात्रा में नहीं है कि हम उससे बिजली की आपूर्ति को पूरा कर सके अब हमें जरूरत है प्राकृतिक संसाधनों की जो कि बिल्कुल मुफ्त है जैसे सौर ऊर्जा| 

आज भी भारत में हजारों ऐसे गांव हैं जहां तक बिजली पहुंच नहीं पाई है और ऐसे में एक ऐसी भारतीय कंपनी जिसका नाम है लूम सोलार जो गारमेंट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर ना सिर्फ उन घरों में सोलर पैनल लगाकर रोशनी कर रही है बल्कि देश के युवा उद्यमी और बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें भी जनभागीदारी में अपना हिस्सेदार बना रही है... वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के जी हां आपने बिल्कुल सही सुना जीरो इन्वेस्टमेंट से लूम सोलर कंपनी दे रही है युवाओं को लाखों रुपए कमाने का मौका|


दोस्तों सन 2014 की अपेक्षा 2018 मैं तक सोलर एनर्जी में भारत ने 8 गुना ज्यादा बिजली का उत्पादन किया है... और सौर ऊर्जा ही बिजली की समस्या का एक स्थाई हल है और निकट भविष्य में ही सौर ऊर्जा से चलने वाले उत्पादों की संख्या में तेजी दिखाई देगी | तेजी से बढ़ते हुए महंगी बिजली दरों और बिजली गुल या पावर कट के कारण बिजली के स्थाई समाधान के लिए हिंदुस्तान में हजारों लोगों ने लूम सोलर कंपनी से अपनी जरूरत के मुताबिक सोलर पैनल लगवा कर बिजली का एक स्थाई समाधान निकाल लिया है |

 

क्या है लूम सोलर?

Loom Solar भारत का प्रीमियम solar ब्रांड स्टोर है, जो कि भारत में नई तकनीक सोलर पैनल, सौर इनवर्टर और सौर चार्जर को ऑनलाइन बेचता है। लूम सोलर फरीदाबाद में स्थित एक भारतीय कंपनी है। इस कंपनी को अगस्त, 2018 से भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्टार्टअप के रूप में पहचाना मिली है| इसके साथ ही लूम सोलर ISO 9001-2015 से मान्यता प्राप्त कंपनी है। इसकी खासियत यह हैं कि ये अपने ग्राहकों के लिए नवीनतम उत्पादों की गारंटी देती है।


आपको बता दें लूम सोलर कंपनी की शुरुआत इस साल फरवरी 2018 में अमोल और आमोद आनंद दोनों भाईयों ने मिलकर की जिसका मकसद लोगों को सौर ऊर्जा के लाभों के बारे में जागरूक करना है।


कैसे करें कमाईं?

सौर ऊर्जा की बढ़ रही मांग को लेकर कई कंपनियां इस क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए उतर आईं हैं। वहीं कुछ ऐसी कंपनी भी हैं, जो न सिर्फ खुद पैसा कमा रही हैं बल्कि उन लोगों को भी पैसा कमाने का मौका दे रही हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि लोग कंपनियों से जुड़कर कैसे पैसा कमा सकते हैं:-


पहला डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर बनकर:- सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कई ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो लोगों को डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जोड़ने का काम कर रही हैं लेकिन इसके लिए जो लोग जुड़ने की सोच रहे हैं उनके पास खुद की दुकान और GST नंबर होना अनिवार्य है।


दूसरा इंस्टालर के रूप में:- सोलर बिजनेस से जुड़ी कई कंपनियों के माध्यम से इंस्टालर बनकर भी मोटी कमाई की जा सकती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सोलर सिस्टम समेत तमाम सोलर प्रोडक्ट्स को इंस्टॉल करने के लिए इंजीनियर या फिर 3-4 लोगों की टीम हो।


तीसरा सोलर कंसलटेंट के रूप में:- सोलर क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां, सोलर कंसलटेंट के लिए कमाई के कई मौके प्रदान कर रही हैं। बशर्ते सोलर कंसलटेंट बनने के लिए मोटरसाइकिल, लैपटॉप, Smart phone होना जरूरी है।


वहीं अगर आप भी इस क्षेत्र में पैसा कमाने चाहते हैं तो आप भी 20 से 50 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट करके बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर सोलर बिजनेस शुरुआत कर सकते हैं। लूम सोलर आपको सोलर डीलर, सोलर स्ट्रॉलर और सोलर सलाहकार बनने का मौका दे रहा है। और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट लूम सोलर पर जाएं|

लूम सोलर भारत का प्रीमियम सौर ब्रांड स्टोर है जिसका मुख्यालय दिल्ली एनसीआर में है। यह सौर पैनल, सौर इनवर्टर, माउंटिंग स्ट्रक्चर, शीर्ष ब्रांडों, सरकारी मंजूरी और भारत भर में 3 दिनों के भीतर किए गए वादे के साथ बेचता है। यह आईएसओ 9 001-2015 प्रमाणित है और भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप के रूप में भी मान्यता प्राप्त है आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे सुझाव दीजिए और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं|


Sponsor Ads


About Loom Solar Freshman   India's premium Solar Brand Store

11 connections, 0 recommendations, 36 honor points.
Joined APSense since, May 14th, 2018, From Faridabad, India.

Created on Nov 13th 2018 05:39. Viewed 482 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.