Articles

सोलर इन्वर्टर क्या है? कैसे काम करता है?

by Loom Solar India's premium Solar Brand Store
सबसे पहले हम यह जानते है की इन्वर्टर क्या होता है। इन्वर्टर का प्रमुख कार्य DC करंट को AC करंट में एवं AC करंट को DC करंट में परवर्तित करना होता है।
सोलर इन्वर्टर आपके घर की मेन सप्लाई और सोलर पैनल द्वारा चलता है. लेकिन यह इनवर्टर एक साधारण इनवर्टर से थोड़ा सा अलग होता है और उसे थोड़ा सा अलग कार्य करता है. और यह साधारण इनवर्टर से थोड़ा सा महंगा भी होता है. जिसका कारण है इसके अंदर लगा सोलर सिस्टम का सर्किट जोकि सोलर पावर को और आप के घर की मेन सप्लाई को कंट्रोल करता है.
सुकेम सोलर इन्वर्टर सूर्य की किरणों से बैटरी को चार्ज करता है और आपके घर की सभी उपकरणों को भी चलाता है. अगर सूर्य की किरणें सोलर पैनल पर नहीं आ रही और वह सोलर पावर से चार्ज नहीं हो रहा तो वह आपके घर की मेन सप्लाई से चार्ज होना शुरू हो जाता है. जिसके कारण आपके घर में आने वाली मेन सप्लाई कम से कम इस्तेमाल होती है और आपके बिजली की बिल में भी बचत होती है.

स्रोत: — लूम सौर प्राइवेट लिमिटेड

Sponsor Ads


About Loom Solar Freshman   India's premium Solar Brand Store

11 connections, 0 recommendations, 36 honor points.
Joined APSense since, May 14th, 2018, From Faridabad, India.

Created on Dec 20th 2018 06:24. Viewed 605 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.