Haiza Disease in Hindi

Posted by Sumit Verma
2
May 13, 2019
365 Views
हैजा बीमारी एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमण वाले फूड आइटम्स या खुले पानी में पड़ने वाले बैक्टीरिया की वजह से हो जाती है. इस बीमारी की शुरुआत में 4 से 5 दिनों में इसके लक्षण पता चलने लगता है और हैजा एक संक्रामक बीमारी है, जो आंतो को प्रभावित करती है और इसमें पानी की तरह पतले दस्त होने लगते है. हैजा रोग का इलाज समय रहते ना कराया जाए तो इससे कभी-कभी मरीज की मौत भी हो सकती है. इसलिए समय रहते हैजा के लक्षण और इसका इलाज जरूरी हो जाता है. Haiza Disease Tips in Hindi

1. हैजा की संभावना होते ही आपको तुरंत डॉक्टर को कंसर्न करना चाहिए क्योंकि वे मरीज का उपचार सही ढंग से कर सकते हैं. डॉक्टर सलाइन चढ़ाकर, एंटीबायोटिक दवाईयां देकर रोग को बढ़ने से रोक सकते हैं.

2. उल्टी-दस्त होने रोगी को नमक-चीनी और पानी का घोल देना शुरु कर देना चाहिए. इसके अलावा समय-समय पर इलेक्ट्रॉल घोलकर रोगी को जरूर पिलाएं.

3. हैजा रोगियों के लिए पुदीना रामबाण औषधि मानी जाती है. रोगी को पुदीना से बना फूड आइटम्स देना शुरु कर देना चाहिए जिसमें सबसे ज्यादा पुदीना का रस शामिल होना चाहिए.

4. हैजा रोग होने की शुरुआत होने पर प्याज का सेवन ज्यादा करना चाहिए. प्याज रस में हींग मिलाकर इसे दिन में दो बार पीना शुरु कर देना चाहिए.

5.हैजा रोगियों में दो मुख्य लक्षण पाए जाते हैं एक उल्टी आना और दूसरा पेशाब नहीं आना तो ऐसे में रोगी को कमर में चारों तरफ राई का लेप लगा देना चाहिए. इससे उल्टी भी बंद हो जाती है और पेशाब होना भी शुरु हो जाएगा जो हैजा के रोग को कम करने के लिए मददगार साबित होगा.

Comments
avatar
Please sign in to add comment.