आईपीएल 2020- राजस्थान और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में कौन होगा जीत का प्रबल दावेदार?
by MyTeam11 Fantasy Sports App developerराजस्थान राॅयल्स की टीम पूरी क्षमता के साथ मैदान पर नहीं उतरेगी, वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स पहले मैच में जीत के साथ अपनी शुरूआत कर चुकी है। इस समय आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की संभावना अधिक होगी।
संभावित एकादश
राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे।
चेन्नई - मुरली विजय, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करैन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी।
India’s T20 season is back. We are ready to provide you the every update of the event, match prediction and the match report for Indian T20 League 2020. Create your fantasy team in Indian T20 League. Download MyTeam11 Fantasy Cricket App and buy Golden Ticket to get 30% offer throughout the tournament.
Sponsor Ads
Created on Sep 22nd 2020 08:31. Viewed 236 times.
Comments
No comment, be the first to comment.