₹1 लाख से कौन सा बिजनेस शुरू क्या जा सकता है?

Posted by Sheena Sharma
6
May 6, 2020
479 Views

फूलों का बिजनेस  

होटलों में, शादियों में, पूजा-पाठ में फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप कहीं भी लीज पर थोड़ी सी जमीन लेकर फूलों की खेती कर सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइट्स से संपर्क कर आप सीधे अपने फूल बेच सकते हैं। सूरजमुखी, गुलाब, गेंदे की खेती बेहद फायदे की है। 

टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग बिजनेस  

इसके लिए लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए रुपए होने चाहिए। एक सर्वे के मुताबिक, आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सोस तैयार अगर कर सकते हैं तो आपका सालाना टर्नओवर 28 लाख 50 हजार रुपए होगी। यानी कि आपको लगभग 4 लाख 12 हजार रुपए की इनकम होगी।

पेड़ लगाने का बिजनेस

कहते हैं कि पेड़ छाया देते हैं। यह बिल्कुल सही बात है लेकिन पेड़ छाया के साथ आमदनी भी दें सकते हैं। अगर आपके पास एक या दो बीघे की भी खेती की जमीन है तो आप उसमें शीशम, सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ लगा सकते हैं। 

अगर आपने पेड़ो देखभाल सही तरीके से कर दिया तो पेड़ की खेती से 8-10 साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। 40 हजार की कीमत का एक ठीक ठाक शीशम का पेड़ बिक ही जाता है। सागौन का पेड़ तो उससे भी कीमती है। इस लिहाज से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना मुनाफा है।

मधु का बिजनेस बनाएगा मालामाल 

मधु निकालने के लिए मधुमक्खी पालने का बिजनेस वर्षो पुराना है। लेकिन, समय के साथ अब मधु का बिजनेस प्रोफेशनल हो गया है। कोई भी व्यक्ति 1 से डेढ़ लाख में थोड़े संसाधनों के साथ यह मधु का बिजनेस शुरू कर सकता है। ध्यान रहे, इसके लिए व्यक्ति को ट्रेनिग की आवश्यकता होगी। लेकिन जिसने भी यह बिजनेस कर लिया उसकी तो चाँदी हो जाएगी।

पॉल्ट्री फॉर्म का बिजनेस

आज की डेट में भारत की लगभग 60 प्रतिशत जनता मांसाहारी है। मांसाहारी में भी अधिकतर लोग मुर्गा खाना अधिकतर पसंद करते हैं। ऐसे में पोल्ट्री का बिजनेस बहुत मुनाफा वाला साबित हो सकता है।

कैसे करें पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस: पॉल्ट्री फॉर्म का बिजनेस शुरु करने के लिए कुछ धन इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है। सबसे पहले एक जगह चाहिए होगी। उस जगह पर पोल्ट्री फॉर्म बनाना होगा। इसके बाद मुर्गों के खाने का आहार का इंतजाम करना होगा। 

जब मुर्गों के खाने वाले आहार का इंतजाम हो जाए तो मुर्गे लाना शुरु करना चाहिए। मुर्गे अपनी पोल्ट्री फॉर्म पर 20 दिन से 1 महीने तक रखिये फिर इसके बाद मुर्गों को बेच दीजिये। एक बार काम शुरू हो जाने पर आपकी शुरुआती कमाई 15-20 फीसदी मुनाफे के साथ शुरू होती है। मतलब जितना पैसा लगायेंगे उससे 20 प्रतिशत तक अधिक पैसा कमाएंगे। 

मछली पालन से बन सकते हैं अमिर 

मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पिंक क्रांति की गई थी। भारत में मछली का कारोबार बहुत पुराना है। मछली पालन के लिए आपके पास एक तालाब नुमा जगह होना चाहिए। तालाब में पानी भरिये। मछली के बच्चों को लाइए और उस तालाब में डाल दीजिये। 

मछलियों को समय – समय पर आहार देते रहिये। हर मछली की खेप को 15 से 20 दिन बाद बेच दीजिये। मछली उत्पादन में आपको सीधे तौर पर 40 प्रतिशत तक का लाभ प्राप्त हो सकता है। 

बिजनेस बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन लीजिये 

जब बिजनेस चलने लगे और मुनाफा आने लगे तब आप बिजनेस का विस्तार करने के बारे में विचार कर सकते हैं। जब आपको लगे कि बिजनेस विस्तार के लिए पर्याप्त धन नहीं है तो आप बिजनेस लोन का सहारा ले सकते हैं। वर्तमान समय में सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से बिजनेस लोन बहुत आसानी से प्राप्त हो जाता है।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.