बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

Posted by Sheena Sharma
6
Apr 15, 2021
448 Views

बिजनेस लोन किसी भी बिजनेस की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने का एक शानदार तरीका है। एक बिजनेस मालिक कई कारणों से छोटे बिजनेस लोन का लाभ उठा सकता हैचाहे वर्किंग कैपिटल को बढ़ाना हो या मशीनरी या इन्वेंट्री खरीदना हो। लेकिन वह एक स्मार्ट विकल्प तभी बना सकता है जब उसे विभिन्न महत्वपूर्ण चीजों के बारे में अच्छी तरह से बताया जाए जो कि उसे लोन के लिए आवेदन करने से पहले किन बातों पर विचार करना चाहिए। आइये आपको जानकारी देते हैं कि बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


फाईनेंशियल जरुरत को समझिए 


उधार देने वाली संस्था जो भी उपलब्ध करा रही हैउस पर समझौता न करेंबल्कि जानें कि आपकी आवश्यकताएं क्या और कितनी हैं। इसलिएबिजनेस लोन के लिए आवेदन करते समयअपने सभी लागत कारकों को जानें और उस राशि का कैल्कुलेशन करें जिसे आपको अपने बिजनेस का विस्तार करने या वित्तीय संकट से बाहर निकालने की आवश्यकता होगी। 


आवश्यकताओं को पूरा करें 


प्रत्येक बैंक या NBFC द्वारा आवश्यक दस्तावेज दूसरे से आवश्यक होने पर अलग होंगे। लेकिन कुछ बुनियादी दस्तावेज हैं जो आम तौर पर हर लोन देने वाले संस्थान द्वारा आवश्यक होते हैं। जैसे बिजनेस लोन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वह इस प्रकार है- 


  • एड्रेस प्रूफ 

  • बैंक स्टेटमेंट 


बिजनेस लोन की पात्रता इस प्रकार होती हैं- 


  • बिजनेस दो साल पुराना होना चाहिए 

  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक होना चाहिए। 

  • पिछले 2-3 साल के दौरान 1.5 लाख से अधिक की आटीआर फाइल किया गया होना चाहिए। 

  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर हो या कारोबारी के ब्लड रिलेटिव के नाम पर हो. 


एनबीएफसी से बिजनेस लोन की सुविधाएं 


अगर कोई बैंको के पास लोन के लिए जाता है, तो उससे बहुत से दस्तावेजों की मांग की जाती है। लोन की कठिन पात्रता होती है। इन सब कारणों के चलते अधिकतर लोगों को जरुरत पर लोन मिल नहीं पाता है। वहीं, एनबीएफसी से बिजनेस आसान पात्रता, बेसिक दस्तावेजो पर मिल जाता है। इसके लिए अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं- 


  • ब्याज दर कम होता है। 

  • प्रोसेसिंग चार्जेस नाममात्र के होते हैं। 

  • 1 people like it
    avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.