Articles

How To Make Money From SEO

by Pawan Jaiswal Digital Marketing Company

अगर आप जानना चाहते हैं की SEO (Search Engine Optimization) से पैसे कैसे कमाए, How To Make Money From SEO तो यह मान के चलिए की आप बिल्कुल सही जगह पर हैं | अगर आपको SEO आता है तो बहुत बढ़िया है नहीं तो मैं आपको SEO सिखाऊंगा और SEO से पैसा कैसे कमा सकते हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दूंगा | सम्पूर्ण SEO सीखने के लिए आप || https://seoforlearners.com/ || पर जानकारी ले सकते हैं |

अगर आपको पूरी तरह से SEO नहीं भी आता है तब भी आप पैसे कमा सकते हैं | वह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि SEO Technology बहुत बड़ी Technology है जो कई सारे भाग में बटी है | जैसे की :-

  • Off Page SEO
  • On page SEO
  • Technical SEO Etc..

आइये जानते हैं SEO में कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है-

SEO के जरिए पैसे कमाना अन्य दूसरी Technology से पैसे कमाने से कहीं आसान है | आइये जानते हैं SEO से पैसे किस तरह कमा सकते हैं –

1. SEO की Field में Job

SEO सीखने के बाद पैसा कमाने का जो सबसे आसान तरीका है वह है की किसी SEO Company में Job करना | अगर आप किसी भी SEO Company में Work करते है तो वहा पर आप को बहुत कुछ सीखने को मिलता है | जिससे की बाद में आप अपना खुद का Startup सुरु कर सकते हैं |

2. Advertisement/Promotion of a Website or Video

SEO के माध्यम से पैसे कमाने का यह एक ऐसा भाग है जिसकी कोई सीमा ही नहीं है | यहाँ आप अपनी किसी भी Website के एक Particular पेज को या किसी Blog को या किसी Keyword को Search Engine Result में Rank करवा सकते हैं जिसमे Google AdSense के माध्यम से काफी अच्छी Earning हो सकती है |
दूसरी चीज यह है की आप Video का भी Promotion कर सकते हैं जैसे की किसी YouTube Channel को या किसी Video को उसके नाम से या Keyword से | How to Promote Your Video ?
अगर आप अपने किसी Client के लिए ये काम कर रहे हैं तो आप उससे अच्छे पैसे ले सकते हैं | और यह कभी भी न ख़तम होने वाला काम है , इसकी जरुरत दिन प्रतिदिन बढाती ही जाएगी | How To Make Money From SEO के इस पाठ्यक्रम में Advertisement/Promotion of a Website or Video एक अहम् भूमिका निभाता है |

3. Sell Products on Your E-Commerce Website

इस Way की सबसे बड़ी बात यह है कि E-Commerce Business दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है | अगर आपकी Website है तो आप अपनी Website में खुद के Products या की किसी और के Products को भी Sell कर सकते हैं और अगर Website नहीं है तो Amazon, Flipchart, Myntra, Meesho, EBay जैसी वेबसाइटों से Affiliate Marketing के माध्यम से भी Product को Sale किया जा सकता है | क्योंकि आपको बता दें की कई सारी Research में यह पता चला है Internet में Organic Search से 35% से भी ज्यादा Sell होता है | इसका मतलब यह है कि पूरे sales का 35%+ Sell SEO Ranking से होता है यानी कि अगर आपके पास कोई Website है तो आप उसे E-Commerce Website Develop करके और उसके Product के Keyword को Rank करके Product Sell कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

4. Become a Blogger or Content Writer

अगर आपको लिखने का शौक है तो किसी SEO Agency से Content Writing का काम ले सकते हैं और You Can Earn Money with Content Writing और आप किसी भी चीज के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं तो आप उस पर Blog लिख सकते हैं और आप Blogging के Through भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

Blogging के लिए आपको SEO की काफी जरूरत पड़ेगी क्योंकि ऐसे तो हर कोई Blog लिखता है लेकिन हर किसी का Blog Rank नहीं करता क्योंकि उनके Blog का SEO सही तरीके से नहीं हुआ होता है , वह लोग अपनी Website में अच्छी तरीके से SEO को Apply नहीं करते है || Blog का SEO Kaise Kare ||

क्योंकि Blogging में थोड़ा समय लगता है इसलिए अगर आप तुरंत के तुरंत पैसा चाहते हैं तो Blogging आपके लिए उपयुक्त नहीं है | लेकिन हां जब आपका Blog अच्छा Perform करने लगेगा और आपके Blog में बहुत सारे Visitors आने लगेंगे तो आपकी Website से महीने के लाखों रुपए आ सकते हैं |

जब आपकी Blog Website में कम से कम 10 से 15 Blog हो जाए तो आप उस पर Google AdSense के लिए Apply करके अपने Blog को Monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

5. Open Your SEO Agency Or Training Center

SEO Training Center – अगर आपको SEO का अच्छा खासा Knowledge है और साथ ही साथ आपको अच्छा Experience है तो आप अपना खुद का SEO Training Centre खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

SEO Agency – अगर आप यह सोच रहे होंगे कि SEO agency खोलने में बहुत सारा पैसा लगता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर शुरुआत में आपके पास कम client हैं आपके पास कम पैसा है तो आप यह काम अकेले भी शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आपको चाहिए होगा एक Computer Device और Internet Connection और एक Clients जिसके लिए आप काम करेंगे |

जब धीरे-धीरे आप काम करते जाएंगे तो आपके बहुत सारे Clients मिल जाएंगे जिनको कि आप अपनी Service देंगें | लेकिन जब आपके पास ज्यादा Clients होंगे तो आपको अकेले काम करने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको अपनी Team बनानी पड़ेगी | Team बनाने के लिए सबसे आसान तरीका यह है की आप अपनी टीम में Fresher’s या New Trainee या New SEO Learners को रख सकते हैं | आप उनको Internship Training भी Provide करा सकते हैं और आपने Company में काम करा सकते हैं |

और हाँ अगर आपको Profit होता है तो आप उनको कुछ हजार रुपए दे सकते हैं और अगर वह काफी अच्छे हुए तो आप बाद में उनको अपनी SEO Company में Job भी दे सकते हैं | और इस तरह आप दोनों का प्रॉफिट हो जाएगा |

Conclusion

अपनी इस पोस्ट में मैंने बताया है कि SEO से पैसे कैसे कमाए :: How To Make Money From SEO इसमें मैंने 5 ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप SEO से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा |


Sponsor Ads


About Pawan Jaiswal Advanced   Digital Marketing Company

90 connections, 3 recommendations, 356 honor points.
Joined APSense since, October 16th, 2019, From Delhi, India.

Created on Sep 21st 2022 23:31. Viewed 241 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.