Articles

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi and English-Shri Shani Chalisa in English

by Bhakti Prayag Bhakti Prayag

Hanuman Chalisa Benefits, Hanuman Chalisa Benefits Hindi - हनुमान जी महावीर हैं अति बलशाली हैं और बुरी आत्माओं , भूत प्रेत आदि सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर उसे भी मुक्ति प्रदान करने वाले हैं अगर किसी डरावनी जगह फंस जाएँ और किसी बुरी आत्मा की अनुभूति हो तो हनुमान चालीसा पढ़ने मात्र से आस पास के भूत प्रेत दूर भाग जाते हैं , वे हर बुरी आत्माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्ती दिलाते हैं


आज का हमारा विषय है Hanuman chalisa meaning in hindi जिसमें हम हनुमान चालीसा के पाठ का संपूर्ण अर्थ आप को समझाने जा रहे हैं। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि हमारे भारतवर्ष में जितनी पूजा श्री रामचंद्र की नहीं होती उससे ज्यादा श्री राम भक्त महावीर हनुमान की होती है. Hanuman chalisa एक ऐसा पाठ है जिसे पढ़ने से पापों से मुक्ति तो मिलती है साथ ही साथ जातक के ऊपर आने वाली कोई भी पीड़ा, आपत्ति या दुख स्वयं श्री हनुमान जी हर लेते हैं. हनुमान चालीसा पढ़ने के बहुत सारे चमत्कारी फायदे भी हैं। हर मनुष्य को अपने जीवन काल में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से दुख दूर होते हैं, मनुष्य का भय दूर होता है, बल और बुद्धि मिलती है और साथी साथ आपके मन को असीम शांति भी मिलती है। तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं हनुमान चालीसा का पाठ और उसका अर्थ।


Shri Shani Chalisa Lyrics in English and Hindi

शनि चालीसा के लाभ:शनिवार के दिन शनि मंदिर में श्री शनि चालीसा का पूर्ण विश्वास के साथ श्रद्धा पूर्वक पाठ करने से शनि देव से व्यक्ति जिस चीज की कामना करता है मिलने लगती है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

Shani is a Deva and son of Surya and his wife Chaya, hence also known as Chayaputra. Shri Shani Chalisa regularly gets rid of bad karmic influences, marital and personal problems; besides eliminating Shani Dosh, Sade Sati and Dhaiya completely.


Sponsor Ads


About Bhakti Prayag Freshman   Bhakti Prayag

3 connections, 0 recommendations, 28 honor points.
Joined APSense since, February 23rd, 2021, From Delhi, India.

Created on Apr 2nd 2021 22:00. Viewed 310 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.