घर की चौखट के बाहर इस तरह से जला दे बस एक दीपक सालो पुरानी गरीबी भी हो जाएगी दूर

Posted by Neeraj Bisaria
7
Apr 20, 2018
409 Views
Image

आजकल के इस समय में प्रत्यक व्यक्ति आमिर बनना चाहता है और सोचता है की उसके जीवन में पैसो की कमी न रहे उसका जीवन धन और खुशिओ से नहर रहे लेकिन अक्सर ऐसा नही होता कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको धन की हनी हो जाती है और आपके ऊपर आर्थिक संकट बना रहता है|चाहे वो कोई भी काम हो हमें असफलता ही मिलती है और हमारा सोचा हुआ कभी नही होता|

बगेर मेहनत के व्यक्ति को कुछ नहीं मिलता है, परन्तु यदि कोई व्यक्ति लाख कोशिश करने के बावजूद भी उतना नहीं कमा पाता जिनती की वह मेहनत करता है अधिकतर लोगों ऐसे हैं जो कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। दोस्तों ज्योतिष की मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों के दोष होते हैं, वे किसी भी काम में आसानी से सफल नहीं हो पाते हैं और परेशानियां बनी रहती हैं। तो उसके पीछे कई कारन हो सकते है जिसमे से सबसे मुख्य करण है वास्तु दोष|

जो किसी के ऊपर आ सकता है लेकिन आपको परेशांन होने की जरूरत नही है कुछ उपाय के द्वारा व्यक्ति अपनी गरीबी को दूर कर सकता है, इसके साथ ही उसके घर में सुख सम्पति एवम देवी लक्ष्मी का वास सदैव बना रहता है| तो आइये जानते है कुंडली के दोष दूर करने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते है|


1.पहला उपाय

पहला उपाय जो हम आपके लिए लेकर आये है वो रविवार के दिन करना है सबसे पहले सुबह उठकर नहाधोकर साफ़ वस्त्र पहन लीजिये फिर हर रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम छिड़कें, इसके बाद दरवाजे की दोनों तरफ घी के दो दोमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मकता बढ़ती है और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।


2.दूसरा उपाय

रविवार को या किसी भी शुभ दिन सुबह नहाने के बाद पूजा में उपयोग किया जाने वाला लाल धागा लें और उसे केसर से रंगकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर अच्छी तरह से बांध दें। ये रक्षासूत्र घर में नकारात्मकता को आने से रोकेगा ध्यान रखें ये धागा जब-जब पुराना हो जाए, तो इसे समय समय पर बदलते रहना चाहिए।


3.तीसरा उपाय

सुबह नहाने के बाद आपको रोज सुबह तांबे को लोटे में पानी लेकर उसमें फूल, कुमकुम और चावल डालकर ये जल बरगद के पेड़ की जड़ में अर्पित करना है ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहेगी धन संबंधी कामों में आ रही परेशानिया दूर हो सकती हैं। और आपके किस्मत के टेल खुल सकते है|


4.चौथा उपाय

आखिरी उपाय जो आपको करना है वो है किसी शुभ दिन स्फटिक का श्रीयंत्र लेकर अपने घर आएं और इसे अपने घर या दुकान के पूजा स्थान पर रखना है इसके बाद रोज श्री यंत्र की पूजा करें। अगर रोज पूजा नहीं कर सकते हैं तो श्रीयंत्र को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से घर-दुकान में धन का आगमन होगा और आप अपने जीवन में तरक्की करेंगे साथ ही आपके सभी बिगड़े काम भी बनेंगे।

BY Ankita

Source: Namanbharat

Comments
avatar
Please sign in to add comment.