Who will get evicted from big boss this week
बिग बॉस १३ में, इसहफ्ते कौन होगा घर से बहार
इस हफ्ते बिग बॉस १३ के घर से बहार जाने की कगार पर खड़े है विशाल
बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए सिर्फ एक चीज़ इम्पोर्टेन्ट है , वो है एंटरटेनमेंट .
ऐसा लग रहा है मनो विशाल एंटरटेनमेंट देने में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे हैं , वो टास्क करने में पीछे है , काम करने में पीछे हैं, और सिद्धार्थ के सामने तो जैसे उनकी कुछ चलती ही नहीं है . इसी हफ्ते की बात करें तो सिद्धार्थ ने विशाल को बर्तन धोने का कार्य दिए, विशाल वो कार्य नहीं करना चाहते थे, फिर भी सिद्दार्थ के सामने उनकी एक न चली. इन सब चीज़ो को देख कर लगता है, विशाल कमजोर पद गए हैं.
शायद मधुरिमा घर में होती तो विशाल फिर भी कमरे में नजर आते, मधुरिमा की मार के कारन विशाल काफी चर्चा में आये थे. अच्छी खासी फुटेज भी मिली थी. पर अब जब मधुरिमा घर में नहीं है तो विशाल फीके पड़ गए हैं
हो न हो इस हफ्ते विशाल घर से बहार जायँगे, ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि बिग बॉस के हजारो दर्शक कह रहे हैं .

Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments