१४ फरवरी को क्या ५ करने से मिलेगी गर्लफ्रेंड
14 फरवरी को क्या करने से मिलेगी गर्लफ्रेंड
स्कूल की 5 वि क्लास से ही हर लड़के की तमन्ना होती है की उसको गर्लफ्रेंड मिल जाये. और फिर दिन 14 फरवरी का हो तो मामला और भी पेचीदा हो जाता है .
पर गर्लफ्रेंड मिलना इतना भी आसान नहीं है भाई . हाँ कुछ तरीके हैं, पर उसके लिए थोड़ी तो मेहन्नत लगेगी भैया . मई कुछ नुस्के बता सकता हूँ, आप को समाज आय तो इस्तेमाल कर लेना
१. महिलाओ की इज़्ज़त करना सीखे, - ऐसा नहीं है है की मई कह रहा हूँ गर्लफ्रेंड मत बनाओ, मेरा कहने का मतलब है की पहले लड़कियॉं की इज़्ज़त तो करो. अगर आप हर लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के चक्कर में रहोगे तो काम बनाना मुश्किल है दोस्त. पहले तय कर ले , की आपको सच मच उस लड़की से प्यार हुआ भी है या फिर आप अपने आप को धोखा दे रहे हो . और अगर सच मच प्यार हुआ है तो अगले नुस्के पड़ते रहे, गर्लफ्रेंड मिल कर रहेगी.

२. गर्लफ्रेंड से पहले उसको दोस्त बनाओ - साथ अच्छा लगे तो आगे बढ़ो वरना वहीँ रुक जाओ , इसके दो फायदे हैं, एक तो आप किसी गलत रिश्ते में नहीं फसोगे और दूसरा दोस्ती की वजह से आपको उसके साथ ज्यादा वक़्त बिताने को मिलेगा, आपको मालूम पड़ेगा की उसको क्या पसंद है और क्या न पसंद है . फिर अगर उसने इंकार बी कर दिए, आप को उसके साथ बिताये पल किसी तोफे की तरह लगेंगे .

३. आपके और उसके बीच की हर बात अपने दोस्तों को ना बताये - याद रखना दोस्तों, आप दोनों के बीच में क्या चल रहा है, ये दोस्तों के साथ शेयर करना भारी पद सकता है , अपने खुद के तजुर्बे से बता रहा हूँ, दोस्त सारा मामला बिगड़ बी सकते हैं . इसीलिए आप अपने पर्सनल मामले को थोड़ा पर्सनल हे रखो.

४. तारीफ और जन्मदिन के गिफ्ट्स चीज़े आसान कर सकती है, किसी भी छोटे अवसर पर अपनी दोस्त के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करें, गिफ्ट डायरेक्ट लड़की के घर पर भेजे, इस से आपकी दोस्त सरप्राइज भी हो जायगी, और आपको ऑनलाइन डिस्कोउन्ट्स से कुछ पैसे भी बच जायँगे .

Post Your Ad Here
Comments