VISHWSHASTRA - THE KNOWLEDGE OF FINAL KNOWLEDGE
वेबसाइट www.moralrenew.com उध्र्व (Vertical) मीनू - ज्ञानवर्धक एवं सूचनाप्रद
शिक्षा की आम धारणा प्रमाण पत्र वाली शिक्षा की ही है। मनुष्य के अन्दर बहुत से ऐसे गुण भी प्रकृति प्रदत्त होते हैं जिनके बल पर वह अपना एक अलग मार्ग व पहचान स्थापित करता है। सामान्यतः विद्यार्थी वही पढ़ना चाहते हैं जिससे वे अपनी परीक्षा अच्छे से उत्तीर्ण कर लें। भले ही वे बाकी समय अन्य मनोरंजन के साधनों में खर्च करे लेकिन अपने विषय से हटकर अन्य ज्ञान को ग्रहण करना उनके मार्ग से विपरीत है, ऐसी ही धारणा ने उन्हें, उनके जीवन को संघर्षमय और अंधकारमय बना दिया है। जबकि उन्हें जानना चाहिए कि जिन लोगों ने मानव को यहाँ तक संस्कारित कर विकसित किया है। वे प्रमाण पत्र वाली शिक्षा नहीं बल्कि एक अलग ही समझ रखने व अनुभव करने वाले थे। ये ”समझ“ व ”अनुभव“ ही सत्य शिक्षा है। यह संसार ऐसे ही लोगों की कृति रही है। ज्ञान कभी क्षति नहीं पहुँचाता, वह जीवन में हर समय आपका मार्गदर्शन करता है। राष्ट्र निर्माण के वेबसाइट www.moralrenew.com पर बहुत सी ऐसी ज्ञानवर्धक सूचनाएँ मुफ्त में उपलब्ध हैं जो इसी संसार के मानव समाज के ही है। वेबसाइट का उध्र्व मीनू ऐसी ही सूचनाओं से भरा है। सामाजिक व वैश्विक मनुष्य बनने के लिए कम से कम ये भी जानना आवश्यक है। प्रमाण पत्र वाली शिक्षा से रोजगार तो पाया जा सकता है परन्तु वो कर्ज नहीं मिटाया जा सकता जो आपने जन्म लेकर प्रकृति द्वारा मुफ्त में पा रहे हैं।
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here





Comments (2)
Wiekf M.2
Affiliater & Publisher
Great information. :)
Akshay Singh Gehlot6
WORK FROM HOME IN Market Glory
nice like it very good