Inspirational Stories in hindi

Posted by Anshu Pandey
1
May 19, 2020
400 Views

                                    3. असली मर्द 


एक समय की बात है एक बहुत बड़े राज्य का राजा था उसकी बहुत ठाट बाट थे पास में इतना धन की कभी खत्म ना हो अशोक तो ऐसे जैसे आज तक किसी ने देखा ही ना हो एक बार राजा दूसरे राज्य के राजा से जीत गए और युद्ध में जीते सारे धन और सारे सामग्री को ला देने के लिए 100 घोड़ो की आवश्यकता पड़ रही थी सामग्री और धन साथ में लाने के लिए बहुत समय लग रहा था इसी बीच एक राजा ने उनके और उन्हें बंदी बना लिया उनके पास उनका बावर्ची था बहुत भूख लग रही थी उन्होंने अपने बावर्ची को कहा कि क्या तुम मेरे लिए कुछ खाना बना सकते हो बावर्ची के पास एक मांस का टुकड़ा था टुकड़े को एक बर्तन में डाला और उसे उबलने के लिए छोड़ दिया खोज में निकल पड़ा उसी बीच मांस की गंद सुनते हुए एक कुत्ता उसके पास आया बर्तन उसने अपना मुंह डाला सहयोग से उसका मुंह बर्तन में फंस गया कुत्ते का मुंह उस बर्तन से नहीं निकल रहा था तो कुत्ते ने सोचा क्यों ना इस बर्तन कोई साथ में ले लिया जाए तो वह कुत्ता मांस के साथ बर्तन भी ले गया देख कर ठहाके लगाकर हंसने लगा उसकी हंसी एक सैनिक ने सुन ली उस सैनिक ने ने एक सवाल किया इतनी मुसीबत में होने के भाव भला ऐसा क्यों इतनी दौलत थी किशोर घोड़े भी उसे ले जाने के लिए कम पड़ते थे लेकिन आज देखो समाज का टुकड़ा एक कुत्ता उठाकर ले गया अच्छे समय में तो सभी खुश रहते हैं सभी हंसते हैं लेकिन बुरे समय में जो हंस है वही असली मर्द होता है

                                       2. संयमता

  
एक एक बार एक गांव में एक संत हुआ करते थे वह बहुत शांत स्वभाव के पर सब से प्रेम करते थे एक बार जब वह ध्यान में बैठे हुए थे उनके गोद में बैठ गया और हंसने लगा या देखकर संत ने उसे कहा कि बालक तुम्हारा यह प्रेम देख कर बहुत प्रसन्नता हुई तो चलते वह व्यक्ति उनके साथ उनके घर गया अपने बगल में बिठाया उसे भी खाना परोसने को कहा उनकी पत्नी जैसी उस व्यक्ति के सामने आई वह व्यक्ति उनकी पत्नी के पीठ पर चढ़ गया तो संत ने हंसते हुए कहा कि कहीं उस व्यक्ति को गिरा मत देना पत्नी ने हंसते हुए जवाब दिया नहीं नहीं बेटे को अपनी पीठ पर उठाकर मुझे बहुत अभ्यास हो चुका है वह व्यक्ति बहुत शर्मिंदा हुआ और उनकी पीठ से उतर कर और उनसे माफी मांगने लगा और उन्हें कहा कि मुझे माफ कर दीजिए ऐसा करने को मुझे एक व्यक्ति ने कहा था उसने कि अगर मैं आपको गुस्सा दिलाओ तो वह मुझे ₹100 देगा शंकर सिर्फ एक ही चीज का चलो खाना खाते हैं

दोस्तों ये थी 2 ऐसी inspirational Stories जिससे कि हमे बहुत कुछ सीखना चाहिए Motivational story in hindi 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
More Articles