होम फर्स्ट का आईपीओ 21 जनवरी से, 517-518 रुपए मूल्य
मुंबई- होम फर्स्ट फाइनेंस (एचएफएफसी) का आईपीओ 21 जनवरी से खुलेगा। 25 जनवरी को यह बंद होगा। इसका मूल्य 517 से 518 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ से कंपनी 1,153 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसमें 265 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
कंपनी ने बताया कि मौजूदा शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी 888.72 करोड़ रुपए के शेयर को बेचेंगे। कंपनी के मौजदूा शेयरधारकों में ट्रू नॉर्थ फंड, ऐथर (मॉरीशस) और बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स शामिल है। इसमें कम से कम 28 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्रीमियम प्रत शेयर 100 रुपये तक पहुंच गया है।
इस इश्यू के शेयर का प्राइस टु अर्निंग (पीई) यानी आय की कीमत 38 गुना है जबकि आवास फाइनेंशियर्स का पीई 62 गुना पर है। कंपनी कारोबार के लिए मुख्यत: गुजरात और महाराष्ट्र पर फोकस कर रही है। कंपनी की मौजूदगी 11 राज्यों की 60 जिलो में हैं। इसमें कर्नाटक और तमिलनाडु भी शामिल हैं।
इसकी शुरुआत साल 2010 में सिटीबैंक के पूर्व एग्जिक्यूटिव जयतीर्थ राव और पीएस जयकुमार ने की थी। कंपनी आवासीय सेगमेंट के लिए किफायती दर पर मॉरट्गेज लोन देती है। कंपनी को फरवरी 2020 में आईपीओ पेश करने की इजाजत मिल गई थी। मगर कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने पर कंपनी ने आईपीओ की योजना टाल दी थी। कंपनी बीते वित्त वर्ष तक 50 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ रही थी। इस वित्त वर्ष ग्रोथ 16 फीसदी तक घट चुकी है।
Source- https://www.arthlabh.com/2021/01/20/home-first-ipo-from-january-21-rs-517-518/
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here

Comments