Articles

हिन्दी दिवस पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’काव्य सं

by Kaushal Jha BEST COLLEGE IN MEERUT
vISIT - https://bit.ly/3EETdpb
अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री एवं विख्यात साहित्यकार डाॅ0 मधु चतुर्वेदी, विख्यात व्यंगकार डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गैर’’, राजभाषा सम्मान से पुरुस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया, कवि डाॅ0 श्री गोपाल ’’नारसन’’, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ समेत देश भर के एक दर्जन से अधिक विख्यात कवियों एवं हिन्दी सेवियो को शाॅल, पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। 
मातृभाषा में कामकाज एवं व्यापार कर शिखर पर पहुंचने वाले चीन एवं जापान दुनिया के सबसे बड़े उदाहरण, इसलिए माृतभाषा/राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करते हुए हर काम हिन्दी में करने की परम्परा करें शुरू- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। 
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस पर शानदार ’’काव्य संगौष्ठी एवं साहित्य सम्मान समारोह’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये कवियो एवं साहित्यकारो ने हिन्दी के सम्मान में एक से एक बढकर शानदार प्रस्तुतिया देकर सभी से हिन्दी को अपने कामकाज, व्यवहार एवं व्यापार की भाषा बनाने की पुरजोर वकालत की। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर कवियो एंव साहित्यकारो को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भैंटकर सम्मानित किया। 
श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के रविन्द्रनाथ टैगोर सभागार में ’’काव्य संगौष्ठी एवं साहित्य सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, जयपुर से आयी देश की अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी, प्रधान सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गौर’’, डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया, डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 
कवि सम्मेलन/संगौष्ठी का शुभारम्भ पर काव्य पाठ करते हुए वरिष्ठ/विख्यात कवियत्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी ने यूं कहा - 
’’उम्र भर हमने ऐसे कसाले जिये, तम निगलते रहे पर उजाले दिये।
प्यास में आँसुओ का रसायन मिला, तृप्ति के घट तुम्हारे हवाले किये।।’’
सुनकर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। 
वरिष्ठ हिन्दी सेवी एवं राज्यभाषा पुरस्कार से सम्मानित कवि डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया ने हिन्दी के लिए कहा कि -
’’सात समुन्द्र पार है हिन्दी, भारत की जयकार है हिन्दी,
विश्व पटल पर बढ़ती जाती, भारत का विस्तार है हिन्दी।’’
वरिष्ठ कवि एवं व्यंगकर डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गैर’’ ने कहा कि- 
’’लोग कहते है कि तू अब भी खफा है मुझसे,
पर तेरी आँखो ने तो कुछ और ही कहा है मुझसे।’’
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ ने कहा कि -
’’शिकवा करने गये थे, इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद थी, पर तेरी आदत सी हो गयी।।’’
सुनकर खूब वाहवाही लूटी। 
कवि संगौष्ठी को वरिष्ठ कवि डाॅ0 श्री गोपाल ’’नारसन’’, डाॅ0 अंजना व्यास, पीयूष पाण्डेय, रामयश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। 
इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, आर0एस0 शर्मा, डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 दिव्या गिरिधर, डी0पी0 सिंह, डाॅ0 लक्ष्मण सिंह रावत, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाहा, डाॅ0 एस0एन0 साहू, डाॅ0 श्वेता गुप्ता, डाॅ0 राजवर्द्धन, डाॅ0 रमेश चैधरी, डाॅ0 राहुल, डाॅ0 ओमप्रकाश, डाॅ0 अश्विन सक्सेना, डाॅ0 रामकुमार, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 वर्षा यादव, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ0 योगेश्वर शर्मा, डाॅ0 अनिल जायसवाल, मारूफ चैधरी, अरूण गोस्वामी, राजीव सिंह, विशाल शर्मा, एस0एस0 बघेल, गुरूदयाल कटियार, विक्रान्त चैधरी, रिंकी शर्मा, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास श्रीवास्तव, आन्नद नागर, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रतिकूलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय/ संस्थान मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश।

Sponsor Ads


About Kaushal Jha Innovator   BEST COLLEGE IN MEERUT

19 connections, 0 recommendations, 89 honor points.
Joined APSense since, March 18th, 2023, From Meerut, India.

Created on Sep 15th 2023 06:18. Viewed 57 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.