Articles

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल परिवार निर्दोष: वेब पर सभी नकली भूमि मामले पर भरोसा न करें

by Shyam Bihari Writing On Politics
बृहमोहन अग्रवाल के अबतक के 30 साल के राजनीतिक जीवन में ढ़ेरों आरोप लगाये गये। जिसमें भ्रष्टाचार, रिश्वत से लकेर योजनाओं में गड़बड़ियों के आरोप शामिल है। खास बात यह है कि मीडिया में तो इसे जोर शोर से उठाया जाता है, और तमाम तरह की बातों को उल्लेखित करके इन आरोपों को जिसके कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है, सच साबित करने की कोशिश की जाती है। परंतु जैसे ही बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर मामला माननीय न्यायालय के संदर्भ में लाया जाता है। सभी आरोप एक के बाद एक जमीनड़ोज़ हो जाते है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजनीति में बृजमोहन अग्रवाल के कद के सामने सभी बौने नजर आते है। यह बात पक्ष – विपक्ष दोनों ही खेमे के लोगों को कतई नहीं भाती है। यही कारण है कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के इकलौते ऐसे नेता है जिनके लिए स्वयं जनता सुरक्षा कवच के रूप में आकर खड़ी हो जाती है। यह ऐसे ही नहीं कहा जाता कि यह पब्लिक है ये सब जानती है। बृजमोहन अग्रवाल परिवार के विरूद्ध पिछले 10 सालों से बेमतलब आरोपों की जो छड़ी लगी है, उससे सभी की बौखलाहट का अनुमान हमें मिलता है। 

मीडिया में आरोप जब ज्यादा समय तक टिक नहीं पायें, न्यायालय ने बृजमोहन अग्रवाल व उनके परिवारजनों को क्लीनचीट दे दी, तो षड़यंत्रकारी अब सोशल तथा वेब मीडिया का सहारा अपने झूठ के प्रोपगेंड़ा को फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। 

कागजों के साथ छेड़छाड़ करके इन अफवाहों को फैलाया जा रहा है कि न्यायालय ने बृजमोहन अग्रवाल व उनके परिवार को भ्रष्टाचार के फलां मामले में फलां सजा सुनाई है और वे सभी बेल पर बाहर घूम रहे है। कुछ फेक वेबसाइट्स के जरिए डाक्टर्ड जाँच के कागजात भी पेश किये जाते है, जिसमें जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट में बृजमोहन अग्रवाल के परिवार पर भ्रष्टाचार के सबुत मिलने की बात लिखी जाती है। इन सभी किस्म के छल कपट का कई बार स्वयं अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों ने पर्दाफाश किया है। बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण जनवासी भी मुहिम चलाकर अग्रवाल पर सभी झूठे आरोपों की पोल खोल चुके है। 

खास बात यह भी है कि बृजमोहन अग्रवाल इन सभी मानसिक प्रताड़ना के बावजूद जनसेवा के कार्य में सदा तटस्थ रहे। परिवार ने राजनीति से प्रेरित सभी आरोपों का डटकर सामना किया और गलत साबित कर दिया। बृजमोहन अग्रवाल आज तक अपना कोई भी चुनाव हारे नहीं है, हार तो दूर की बात विरोधी दल और मीडिया तो उनके जीत के बढ़ते अंतर पर नजर बनाये रखता है। भले ही बृजमोहन अग्रवाल पर विरोधी कालिख फेंकने की जुगत में रहते हो, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल व उनका परिवार हमेशा सभी को खुशियों के गुलाल से रंगने में भरोसा रखता है। 

यही रंग एक दिन इतना गाढ़ा हो जाएगा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी झूठे औऱ बेबुनियाद आरोपों के पश्चात छत्तीसगढ़ की बागडोर बृजमोहन अग्रवाल के हाथों में निश्चय ही होगी। आप सभी से यही अनुरोध है कि बृजमोहन अग्रवाल व उनके परिवार पर लगाये गए आरोपों पर भरोसा ना करे। यह आरोप केवल द्वेष और डर की भावना से भरे है।

बृजमोहन अग्रवाल का परिवार भी उनकी जी तरह नेक कामो में पूरा साथ देता है, और इसी वजह से बृजमोहन अग्रवाल न्यूज़ में छाए रहते है।

Sponsor Ads


About Shyam Bihari Junior   Writing On Politics

0 connections, 0 recommendations, 6 honor points.
Joined APSense since, September 17th, 2018, From Delhi, India.

Created on Dec 26th 2018 01:07. Viewed 477 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.