Articles

खतरे, असंका और जोखिम की परिभाषा - सिक्युरिटी गार्ड कंपनी

by Eagle 4 security solutions SEO executive

संगठन के सामने आने वाले जोखिम और खतरे की पहचान तथा प्रतिक्रिया के लिए एक सिक्युरिटी गार्ड की आश्यकता होती हैI जब वह ड्यूटी पर होता है तो उस संगठन के परिसर में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का  भाग होता हैI  अतः सिक्युरिटी गार्ड को परीक्षित करने तथा तैयार करने की आवयश्यकता है ताकि वो इन खतरों को समझ सके और इन से बचने के लिए तैयार रहे


खतरे की परीभाषा (Security guard agency in Delhi NCR)
खतरों से तत्प्रय एक ऐसी परीस्थिति में  है  जिसमे खतरों का सामना होना शामिल  होता है जिससे जीवन और सम्पति की हानि और विनाश हो सकता है


असंका की परिभषा (Security guard company in Delhi NCR)
खतरे की वह असंका जिसमे जीवन या सम्पति की हानि होने की सम्भावना किसी भी खतरनाख स्तिथि में हो सकती है खतरे और असंका के प्रकार
सुरक्षा कर्मियों कार्यकाल के दौरान उनके सामने आने वाले कुछ खतरे और असंका निम्न्लिखित है
. अपरिसार में होने वाला अनधिकृत और गैरकानूनी प्रवेश
. किसी प्रसार या व्यक्ति का अनधिकृत प्रवेश करना
चोरी संघिमारी डकैती, उठाईगिरी  
. परिसर में आवश्यक मटरगस्ती और कचरा करना
. मजदूरों में अशांति भीड़ जमा करना और हड़ताल करवा देना
. दुर्घटनाये  
. चिक्तिसा इमरजेंसी
. आग जलने की घटनाये
. प्राकृतिक मानव निर्मित आपदाये
१०. आक्रामक और शराबी व्यवहार
११. उत्पीड़न और हिंसा
१२. अपहरण
१३. आत्महत्या


Sponsor Ads


About Eagle 4 security solutions Advanced   SEO executive

62 connections, 1 recommendations, 343 honor points.
Joined APSense since, January 4th, 2016, From Gurgaon(HR), India.

Created on May 2nd 2020 01:13. Viewed 253 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.