Articles

What is SMO in Hindi क्या है?

by Babai Roy Digital marketer

What is SMO in Hindi क्या है?

Social media optimization यानि कि SMO, इसका अर्थ बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यदि आप इसके सही इस्तेमाल से अवगत हैं, तो यह तरीका आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने में बेहद कारगर है|

आइये जानते हैं कि क्या है Social media optimization|

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन उसे कहते हैं, जब आप कई सारी सोशल मीडिया साइट्स या कम्युनिटीज का इस्तेमाल कर वहाँ अपने प्रोडक्ट, या ब्लॉग या इवेंट का प्रमोशन करते हैं|

सोशल मीडिया में Facebook, Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अलावा RSS Feeds aur bookmarking sites भी शामिल हैं, जिनका सही उपयोग आपके website traffic को बढ़ा सकता है|

अगर देखा जाए तो ये बहुत हद तक SEO जैसा ही है, क्योंकि इसके द्वारा आप अपनी साईट की मार्केटिंग कर उसे प्रचलित बनाने का प्रयास करते हैं और उससे ट्रैफिक बढ़ाने का प्रयास करते हैं| यही काम SEO का भी है|

कैसे किया जाता है SMO?

SMO सॉफ्टवेयर टूल्स का इस्तेमाल करके भी किया जा सकता है, जो कि एक आटोमेटिक प्रोसेस होगा जिसके द्वारा आपका प्रत्येक कंटेंट स्वत: ही सोशल मीडिया साइट्स पर आ जायेगा|

लेकिन सोशल मीडिया पर आपके कंटेंट का फायदा तभी है जब आप सोशल मीडिया पर प्रचलित होंगे| आपके हज़ारों followers, friends होंगे| अपने followers बढ़ाने के लिए आपका सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव रहना अनिवार्य है| हर interesting पोस्ट पर like या comment करें,ट्वीट और retweet करें ताकि लोग आपको जानें|

इसके बाद आप अपने कंटेंट की मार्केटिंग के लिए उसे सोशल मीडिया पर facebook या अन्य social networking sites के द्वारा शेयर भी कर सकते हैं| यदि आपका कंटेंट रोचक और जानकारी युक्त है तो लाभ अवश्य मिलेगा|

Read also What is SEO?


Sponsor Ads


About Babai Roy Junior   Digital marketer

4 connections, 0 recommendations, 18 honor points.
Joined APSense since, February 2nd, 2019, From Delhi, India.

Created on Feb 4th 2019 01:30. Viewed 404 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.