The A - Z of Health Information In Hindi

Posted by Lucky Jack
3
Jun 19, 2019
513 Views
Image
Bahut से लोगों के पेट में अक्सर दर्द बना रहता है इस दर्द का कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन जब ये दर्द भीषण हो जाता है तब डॉक्टर के पास जाना बेहतर होता है| मगर बहुत से लोग Health Information In Hindi गूगल पर सर्च करते हैं और अगर उपाय यहां मिल गया तो उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती. कुछ बीमारियों का इलाज हमें डॉक्टर के पास ही जाने पर समझ आती है और जब पेट दर्द का कारण डॉक्टर बताते हैं तो अक्सर इसमें पथरी निकलती है. अब इस pathri ka ilaj का अगर देसी उपाय से हो तो ज्यादा बेहतर रहता है. वैसे तो आमतौर पर पथरी दो जगह ही ज्यादा होती है एक पित्त और दूसरी किडनी में लेकिन आपको पथरी के लिए घरेलू इलाज के बारे में भी पता होना चाहिए|

1: पित्त की पथरी होने पर डॉक्टर्स आपको फलों का जूस पीने की सलाह जरूर देते हैं. जिसमें संतरा, टमाटर और चुकंदर मिक्स होना चाहिए क्योंकि इन चीजों से बना जूस बॉडी को विटामिन के साथ ही कई और मिनिरल्स भी प्रदान करते हैं|

2: अगर आपको पित्त की पथरी की समस्या हुई है तो गाजर और ककड़ी का रस पीना फायदेमंद हो सकता है पथरी में इसे बहुत ज्यादा उपयोगी नुस्खा माना जाता है. ये कोलेस्ट्रॉल को भी कम कर देता है|

3: हल्दी एक एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री होती है जो पित्त, पित्त यौगिकों और पथरी को आसानी से विघटित कर देते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह एक चम्मच हल्दी लेने से लगभग 80 प्रतिशत पथरी को खत्म करने की ओर ले जाता है|

4: सेब के सिरके में अम्लीय प्रकृति होती है जो लीवर को कोलेस्ट्रॉल बनाने से रोक देती है और ये ज्यादातर पथरियों का कारण होता है. यह पथरी को विघटित करने और दर्द को समाप्त करने में सहायक होती है|

Your best search ends here at pathri ka ilaj hindi, They have an experts as per your needs.
Comments
avatar
Please sign in to add comment.