Articles

Kundli - जन्म-कुंडली का कामयाबी से ज्योतिष कनेक्शन

by Daily horoscope Blog posted

एक कामयाब ज़िन्दगी, एक नामचीन शख्सियत, एक कामयाब इंसान - लगभग हर इंसान की यही ख्वाहिश होती है कि वह इन तीनों में से कुछ बन जाए। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए, इंसान बचपन से लेकर बुढ़ापे तक एक ना रुकने वाली ज़द्दोज़हद में शामिल हो जाता है। कई सही दिशा में मेहनत के कारण अपनी कोशिशों में पार होते हैं, तो कई गलत निर्णय के कारण आर ही रह जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि ज्योतिष की सहायता से आप इस कोशिश को बेहतर बना सकते हैं और अपनी कामयाबी को और मज़बूत कर सकते हैं। जी हैं, यह मुमकिन है लेकिन यह मुमकिन तभी हो पाएगा जब आप एक सही कुंडली ज्ञाता का साथ पाने में सफल हो जाते हैं।

डॉ. विनय बजरंगी एक अचूक कुंडली ज्ञान के माहिर है जिन्होने अब तक ना जाने कितने लोगों की कुंडली के विश्लेषण से कामयाबी पाने में मदद की है। जैसा की हमारी जन्म कुंडली हमारे जन्म से ही ग्रहों तथा नक्षत्रों की स्थिति को बुनियाद बना कर हमारे जीवन की महत्वपूर्ण विषयों को विवृत करती है, इन्ही आकाशीय शक्तियों के प्रभाव से जुडी गणना करके, डॉ. बजरंगी आपके जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

जातक को किस बिज़नेस में पैसा लगाना चाहिए, और किसमें नहीं - किस समय पर करें बिज़नेस में इन्वेस्ट, कहां बिजनेस के लिए प्लांट लगाएं और बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण निर्णय कब लें। ऐसे कई प्रश्नों का उत्तर देकर आपकी जन्म कुंडली बन सकती है आपकी कामयाबी का एक सही माध्यम। इसके अतिरिक्त कामयाबी से जुड़े ऐसे कई पहलु हैं, जो आपकी जन्म कुंडली में पहले से अंकित होते हैं। बस सही समय पर जान कर, आप पा सकते हैं, अपनी कामयाबी का रस्ता।

चलिए जानिये आखिर क्या है जन्म कुंडली का कामयाबी से ज्योतिष कनेक्शन -

वैदिक ज्योतिष/Vedic Astrology की मानें तो आदमी की सफलता और असफलता में उसके ग्रहों का एक बहुत बड़ा हाथ होता है। हमारी जन्म कुंडली का नौवां भाव/ninth house भाग्य का भाव माना गया है। इस भाव में बैठा ग्रह हमारे भाग्य के उदय होने, और कितने समय तक उदय होने को तय करता है। 


Sponsor Ads


About Daily horoscope Advanced   Blog posted

105 connections, 1 recommendations, 435 honor points.
Joined APSense since, June 21st, 2021, From Delhi, India.

Created on Oct 22nd 2021 02:23. Viewed 443 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.