Articles

Akbar Birbal ki Kahani साधू बाबा और अकबर - Shayari skill

by Nishant Tyagi Writer & Digitial Marketer
किसी वन मैं एक साधु महाराज रहते थे । वो बड़े ही तपस्वी और इलाके के जाने माने साधु थे। उनका दिव्य ज्योतिष इतना प्रबल था । की वो हर होने वाले संकट और सुख दुख को पहले से ही जान लेते थे। एक बार अकबर और राजा भारमल के बीच भयानक युद्ध चल रहा था । राजा भारमल की एक जोधा नाम की पुत्री थी

जोधा को तलवार चलाने की अच्छी शिक्षा प्राप्त थी । जोधा तलवार चलाने में इतनी निपुण थी की आस पास के सभी लोग उनकी तलवार का सामना करने मे असमर्थ थे । एक दिन युद्ध में बादशाह अकबर का सामना जोधा हो हुआ तो बादशाह अकबर को जोधा बेहद पसंद आ गई। उन्होंने राजा भारमल से निवेदन किया और बोले तुम अपनी पुत्री जोधा की विवाह मेरे साथ कर दीजिए

मैं इसको किसी भी तरह का कोई कष्ट नहीं होने दूंगा । मैं आपको ये वचन देता हू। लेकिन राजा भारमल ने विवाह करने से इंकार कर दिया । बादशाह अकबर ने यह बात बीरबल से कही तो बीरबल बोला । महाराज मैने सुना है की वन में एक बहुत ही पहुचे हुए साधु आए हुए है ।

आप एक बार उनसे जाकर मिल लिजिए वो अवश्य ही । आप की बात सुनेंगे और कोई उपाय अवश्य बताएंगे। बादशाह अकबर और बीरबल साधू बाबा के पास गए । उनको जाकर दंडव्रत प्रणाम किया और कहा । साधू बाबा हमको कोई रास्ता बताओ हम । राजा भारमल की बेटी जोधा से विवाह करना चाहते है लेकिन उनके पिता उनका विवाह हमारे साथ करने को तैयार नहीं है ।

तब उन साधु बाबा ने कहा की तुम्हारा विवाह उसी कन्या से होगा । लेकिन उसके लिए तुमको अपने व्यवहार में परिवर्तन करना होगा । यदि तुम उसके धर्म अपना नही सकते तो । तुम उसके धर्म और उपासना में कोई बाधा नहीं डालोगे और ना ही जो लोग तुम्हारे राज्य में हिंदू धर्म को मानते है । उसको सताओगे । यदि तुमने भूलकर भी ऐसा किया तो तुम्हारा राज्य मिट्टी में मिल जायेगा ।

बादशाह अकबर ने साधु महाराज को वचन दिया की मै ऐसा कोई काम नही करूंगा जिसे आम जनता या समाज का अनहित हो । उसी समय से बादशाह अकबर ने बीरबल को सभी धर्मो के लोगो की विशेष देखभाल करने का आदेश दिया ।और कहा किसकी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का कोई कष्ट नही होना चाहिए। अगर ऐसा हुए तो उसकी सजा तुमको दी जाएगी ।

कुछ दिन के बाद साधू बाबा की भविष्यवाणी सच हो गई बादशाह अकबर का विवाह जोधा के साथ हो गया । जोधा से विवाह के बाद अकबर ने अपने जीते जी भविष्य काल में जोधा को और साथ ही । किसी भी हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगो को कोई कस्ट नही होने दिया । आज भी जोधा को मल्लिकाएं हिंद के नाम से जाना जाता है । समाज मे कुछ इंसान ऐसे भी होते है जो अपने वचनों का पूरा परण निभाते है

Read more on Shayari Skill

Sponsor Ads


About Nishant Tyagi Junior   Writer & Digitial Marketer

3 connections, 0 recommendations, 15 honor points.
Joined APSense since, September 5th, 2023, From Meerut, India.

Created on Sep 7th 2023 00:41. Viewed 95 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.