Articles

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कवर किए गए महान कार्य

by Mona Singh Writer
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सौगात प्रदेश की जनता को दी है। कोई जनप्रतिनिधि तभी लोगों के हितों में कार्य को अंजाम दे सकता है जब वो एअर कंडीशन ऑफिस की सीमा को लांघकर लोगों के बीच सक्रिय हो और सदैव अपने को उन गरीब और पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक के हक के लिए स्वयं को झोंक दे। बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की जनता से ऐसे रिश्ते स्थापित किये कि प्रत्येक व्यक्ति उन्हें परिवार के सदस्य के बड़े भाई के रूप में देखता है और उन्हें मोहन भैया के नाम से पुकारता है। 

बृजमोहन अग्रवाल ने भी परिवारतुल्य जनता के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी। रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास की ऐसी नदी बहाई कि अपने विधानसभा की कुल 26 वार्डों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सभी मूलभूत सुविधाएँ क्षेत्रवासियों के लिए सुनिश्चित की। साथ ही क्षेत्र को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लेस बनाने का बीड़ा भी उन्होंने उठाया है।

 भाजपा सरकार के कार्यकाल में बृजमोहन अग्रवाल ने बतौर मंत्री राजस्व, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी समेत अनेकों मंत्रालय का पदभार संभालकर अपने कार्यों का निर्वहन किया। वर्तमान सरकार में कृषि, पशुपालन, जल संसाधन समेत 5 मंत्रालयों का दायित्व उनके पास मौजूद है। छत्तीसगढ़ को धान की कटोरी कहा जाता है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करते हुए खेतिहारों के लिए फसल पर बोनस, बिजली के मुफ्त कनेक्शन और कृषि पैदावार में अप्रकृतिक इजाफा कर किसानों के जीवन में कायाकल्प ला दिया। प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) को बेहतरीन तरीके से लागू करते हुए 1 रूपए की दर से घर - घर अनाज पहुँचाने का काम किया। बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा की संपूर्ण विकास की नीति को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों को मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए प्रबिद्ध रहे, उन्होंने एक सशक्त कार्य योजना तैयार कर हिंदू – जैन – बौद्ध धर्म की संस्कृति को संजोये ऐतिहासिक सिरपुर गांव को विकसित कर उसे वैश्विक पहचान दिलाई। वर्तमान नौजवान पीढ़ी में खेल के प्रति उत्साह व प्रोत्साहन के लिए उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए खेल विभुति योजना के तहत विशेष राशि के अनुदान का प्रावधान किया, जिससे प्रदेश की सैंकड़ों खिलाड़ियों को लाभांवित भी किया जा रहा है। युवाओं के प्रति बृजमोहन अग्रवाल का परिवार की तत्परता कभी किसी से छिपी नहीं है, चाहे शिक्षा के हक को प्रत्येक छात्र तक पहुँचाना हो या उनके नये स्टार्टअप के लिए सहायता देने की प्रतिबद्धता हो। शायद यहीं युवा वर्ग में उनकी अप्रत्याशित लोकप्रियता का भी कारण है, जिससे नौजवान वर्ग हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ रूझान रखता आया है।

 रोजगार का नया मॉडल पेश करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने घरेलू उद्योग के विकास पर अत्याधिक जोर देकर 51 से ज्यादा संजीवनी सेंटर खुलवाएं, इन सेंटरों में महिलाओं और युवाओं द्वारा बनाए गए वस्तुओं की बिक्री होती है। प्लायवुड़ उद्योग को साधते हुए भाजपा सरकार ने 54 करोड़ की राशि से 425 वुडलैंड कस्बों की उन्नीति का कार्य संपन्न करवाया। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ की महानदी पर बांध बनवाकर सिंचाई, बिजली सहित कई विकास की परियोजाओं का श्रीगणेश भी किया। कुल मिलाकर लोगों के विकास के लिए बृजमोहन अग्रवाल हमेशा से ही सतत प्रयासरत रहे है। जिसे वे सूचिबद्ध तरीके से पूरा करते जा रहे हैं और विकास के इस पौधे को अपने पसीने से सिंच रहे हैं। न्यूज चैनलों व अखबारों में उनके कामों को लेकर ढेर सारी खबरे भी उनकी लोकप्रियता को इंगित करती है। चुनावों में बृजमोहन अग्रवाल न्यूज के इर्दगिर्द छाये रहते है। प्रत्येक पत्रकार प्रदेश में उनकी कद्दावर व्यक्तित्व के पीछे के रहस्य को जानने के लिए व्याकूल नजर आता है। बृजमोहन अग्रवाल अपने इन सभी उपलब्धियों को परिवार को समर्पित करते हुए कहते है कि उनका परिवार समाजसेवा में उनके साथ पूरी तरह सम्मिलित रहता है।

Sponsor Ads


About Mona Singh Advanced   Writer

30 connections, 0 recommendations, 110 honor points.
Joined APSense since, December 20th, 2017, From Delhi, India.

Created on Nov 21st 2018 03:21. Viewed 373 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.