Cracked Heels Home Remedies in Hindi

Posted by Bani Raj
6
Feb 26, 2019
36 Views
हममें से अधिकतर लोग ऐसे हैं जो अपनी त्वचा का तो ख्याल रखते हैं लेकिन अपने पैरों पर जरा भी ध्यान नहीं देते। पैरों का ख्याल न रखने की वजह से ही एडियां फटने लगती हैं साथ ही पैरों की नमी भी खोने लगती है। कभी-कभी पैर की फटी एड़ियों (cracked heels) से खून भी बहने लगता है जोकि काफी दर्द देता (painful cracked heels) है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के साथ-साथ अपने पैरों का भी खास ख्याल रखें और जाने cracked heels home remedies के बारे में। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जोकि आपकी फटी हुई एड़ियों को हील करने के काम आएगी। साथ ही आपके पैर कोमल और मुलायम भी होंगे। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत है।
Comments
avatar
Please sign in to add comment.