About the Better India Hindi - 'द बेटर इंडिया' भारत में समाधान-आधारित पत्रकारिता के ज़रिए बदलाव लाने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह बदलाव हम अपनी कहानियों के ज़रिए ला रहे हैं। ये उन लोगों की सच्ची कहानियां हैं, जो किसी हीरो का इंतज़ार किए बगैर खुद ही चल पड़ते हैं हर मुश्किल का हल ढूंढने। इन कहानियों को बदलाव की शक्ल देते हैं आप, याने की हमारे पाठक, जो इन्हें शेयर करके एक कड़ी को दूसरे से मिलाते हैं। धीरे-धीरे अच्छाई का एक कारवाँ बन जाता है, जिसके प्रभाव से हर बुराई को हटना पड़ता है, झुकना पड़ता है!
Our story - कहते है कि बदलाव की शुरुआत घर से ही होती है। आज से करीब 12 साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था धीमंत और अनुराधा पारेख के साथ, जब उन्होंने मिलकर 'द बेटर इंडिया' की नींव रखी।
बात उस दिन की है जब सुबह-सुबह चाय की चुस्कियों के साथ पारेख दम्पति अखबार में डूबा हुआ था। अचानक उनके दिमाग में यह बात कौंधी कि अखबार या न्यूज़ चैनल केवल नकारात्मक ख़बरों को ही क्यों स्थान देता है? क्या हमारे देश में कुछ अच्छा नहीं हो रहा? ऐसे में, ख्याल आया कि क्यों न वीकेंड पर खुद घर से निकला जाए और अपने आस-पास हो रहे सकारात्मक बदलावों की खबर ली जाए।
शुरुआत एक छोटे से ब्लॉग से हुई, जिसे दोस्तों और नज़दीकी लोगों ने खूब सराहा। धीरे-धीरे इस छोटे से बदलाव ने देश-भर में अपनी जड़ें फैला ली, जिसका परिणाम आप आज ' द बेटर इंडिया' के रूप में देख सकते हैं।

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.