Tips And Tricks For UGC NET - Safalta.com

Posted by Safalta Online
1
Aug 18, 2017
90 Views

आगामी 5 नवंबर को UGC NET की परीक्षा होने वाली है, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं। एक ओर जहां देखा गया है कि कुछ विद्यार्थी पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो कई छात्रों को वर्षों तैयारी करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती। इसका कारण है सही मार्गदर्शन की कमी।


परीक्षा को लेकर छात्रों के पास लगभग 3 महीने शेष है, ऐसे में उनके मन मे कई सारे अहम् सवाल उठते है, जैसे कि इन 3 महीनों में कैसे झटपट रीवीजन किया जाए? परीक्षा की तैयारी के लिए क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें? पेपर-1 की तैयारी कैसे की जाए, क्योंकि यह पेपर कॉमन होता इत्यादि। और इन सारे सवालों का जवाब न मिल पाने के कारण छात्र चिंतित होने लगते हैं व समय का सही सदुपयोग न कर पाने के कारण वे डिप्रेशन में जाने लगते हैं।


इन्ही बातों को ध्यान मे रखकर नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो कि आपको परीक्षा पास करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आप देश के किसी भी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में लेक्चरर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।


परीक्षा पैटर्न राष्ट्रीय शैक्षिक परीक्षण ब्यूरो के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए है-

 

 पेपर-1- 100 अंक (50 प्रश्न सभी अनिवार्य हैं) [अवधि: 1 घंटा 15 मिनट का समय (09.30 से 10.45 बजे, आईएसटी)]
 पेपर-2- 100 अंक (50 प्रश्न सभी अनिवार्य हैं) [अवधि: 1 घंटा 15 मिनट का समय (11.15 बजे से 12.30 बजे,आईएसटी)]
 पेपर-3- 150 अंक (75 प्रश्न सभी अनिवार्य हैं) [अवधि: 2 घंटे 30 मिनट का समय (02.00

Comments
avatar
Please sign in to add comment.
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
More Articles