Surya ka Gochar - इन राशियों के लिए सूर्य साबित होंगे मंगलकारी
Surya ka Rashi Parivartan: सभी ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जून तक इस राशि में रहेंगे। सौर मंडल में सबसे तेजवान सूर्य ग्रह को नैसर्गिक आत्मकारक माना जाता है। सूर्यदेव को प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजा जाता है क्योंकि इसका प्रभाव हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से देखा जाता है। सूर्यदेव सिंह राशि के स्वामी, मेष राशि में उच्च, व तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। सूर्य जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे/Sun Transit in Taurus तब वहां पर बुद्ध देव पहले से ही विराजमान है इस प्रकार दोनों मिलकर वृषभ राशि में सूर्यदेव आपके का निर्माण करेंगे।
मेष राशि
सूर्यदेव आपकी कुंडली के दूसरे स्थान पर विराजमान होंगे जहां पर बुद्ध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।परिवार में मंगल आयोजन होंगे। अध्यात्म में आपकी रुचि जगेगी व धार्मिक यात्राएं करने का योग बन रहा है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उत्तम है यदि आप अपना करियर बना रहे हैं या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चय ही यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा/Government Job Preparation as per birth chart धन लाभ होगा बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी।
वृषभ राशि
सूर्यदेव आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं जहाँ पर बुद्ध के साथ मिलकर यह बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे।
Post Your Ad Here
Comments