Sun Transit 2022 - जून में सूर्य देव करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश
Sun in Gemini: ग्रहों के राजा सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और प्रत्येक महीने किये गए इस राशि परिवर्तन को सूर्य संक्रांति कहा जाता है। सूर्य किसी राशि में प्रवेश करते ही दस दिनों के अंदर अपना शुभ या अशुभ परिणाम लोगो को दे देते हैं। अतः सूर्य का गोचर किसी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सूर्य वैदिक ज्योतिष में सरकार, पिता, आत्मा, शक्ति, मान-सम्मान, प्रशासनिक पद, प्रतिष्ठा व प्रतिरोधक क्षमता के कारक है।
मिथुन संक्रांति क्या है?
जून के महीने में सूर्य देव राशि मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 15 जून 2022 में सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगें/Sun Enter in Gemini जिसे वैदिक ज्योतिष में मिथुन संक्रांति भी कहा जाता है। मिथुन के स्वामी बुध के साथ सूर्य के सम सम्बन्ध है और और सूर्य देव मिथुन राशि में अच्छे प्रभाव दिखाते है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा की आपकी कुंडली के किस भाव में सूर्य का गोचर कर रहें है।
सुर्य देव कब करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश
सूर्य देव 15 जून को मिथुन में प्रवेश करेंगें और 16 जुलाई तक यहां स्थित रहेंगें। उसके बाद ये कर्क राशि में चले जायेंगें।
इस राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा असर?
Post Your Ad Here

Comments