एडीएचडी , दिमाग से संबंधित समस्या है जो बच्चों और बड़ों दोनों को होता है। लेकिन ज्यादातर यह रोग बच्
by GoMedii Technologies GoMedii - Discovery To Dischargeदूसरे शब्दों में एडीएचडी का मतलब है, किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाना। इस बीमारी में कुछ रसायनों के इस्तेमाल से दिमाग की कमज़ोरी की वजह से ये कमी होती है।
सर्वे के मुताबिक स्कूल के बच्चों को एडीएचडी 4% से 12% के बीच प्रभावित करता है। एडीएचडी रोग लड़कियों की तुलना में लड़कों को ज्यादा होता है।
अध्ययन के मुताबिक पिछले 20 वर्षों में इस रोग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस रोग के लक्षण बच्चों और बड़ों में अलग-अलग हो सकते हैं।
See Also: buy medicines
बच्चों में एडीएचडी के लक्षण:
किसी भी काम को सही ढंग से ना करना,
नोटबुक और होमवर्क करना भूल जाना,
बातें भूलना,
बहुत ज्यादा चंचल होना,
एक जगह पर ना
Sponsor Ads
Created on Mar 5th 2019 06:41. Viewed 738 times.
Comments
No comment, be the first to comment.