Justice for Dr. Narang
जीत बड़ी या जान ? यहाँ तुम जीते और वहाँ वो.. कहाँ ..? (वही.. डॉ॰ नारंग)। तो कौन जीता?वो गेंद (डॉ॰ नारंग) जिसे बल्ले से मार-मार के बच्चे के हाथ में दे, उसकी माँ और समाज के गोद में जीवन भर के लिए उस गेंद और बल्ले से दूर रहने की सीख दे बिठा दिया गया.. बतावो तो कौन जीता? कम से कम एक मैच भी स्थगित कर उस माँ,बच्चे और समाज में उसी गेंद और बल्ले के द्वारा अनन्त आँसुओं की धारा को समेटने में सहयोग कर पूरी दुनिया को उसकी ताकत दिखाता .. (या समाज के प्रति कोई दायित्व और सम्वेदना नहीं है,सिर्फ धन्धेबाज है गेंद और बल्ला..? बस घड़ियाली आँसू और कुछ कमेन्ट्स )
मौलिक भारत का प्रचंड प्रदर्शन .
आज मौलिक भारत के सेकडों कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर विकासपुरी में डॉ नारंग की नृशंस हत्या के दोषियों को फाँसी की सजा देने और दिल्ली की सरकार को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए विस्तृत कार्यनीति अपनाने की सलाह दी। पुलिस द्वारा प्रदर्शन का विरोध किया गया और मौलिक भारत के कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर जंतर मंतर पर छोड़ दिया गया। जंतर मंतर पर संस्था के द्वारा विशाल मशाल जलूस निकाला गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मीडिया मौजूद था। संस्था के महासचिव अनुज अग्रवाल व् अन्य अधिकारियों, विकास गुप्ता, पिंकी चौधरी, पुनित गोस्वामी, संकेत शर्मा, नितिन शर्मा, हिमांशु पाठक, जितेंद्र तिवारी, उषा शुक्ला, उमेश गौड़, राजेश गोयल, मंतोष सक्सेना, संजय शर्मा, सुरेश शर्मा , अमित चौधरी, अमित सिंह आदि ने मीडिया को वारदात की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए दिल्ली पुलिस और अवैध बांग्लादेशी लोगो की मिलीभगत से हो रहे अपराधों के कारण मामले को दबाने का आरोप लगाया। यह भी मांग की गयी कि दिल्ली की गरीब जनता को बेहतर जीवन सुविधाएं और नेतिक मूल्यों युक्त शिक्षा दी जाये ताकि नयी पीढ़ी ऐसे जघन्य अपराधों की और न मुड़ सके। अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों के प्रति कुछ राजनीतिक दलों की सहानुभूति के प्रति भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की |
अभी तक खामोश बैठे रहे..! #JusticeForDrNarang राष्ट्रवादी जाग उठे हैं
जितेंद्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन वंदेमातरम !
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौलिक भारत भाई अनुज अग्रवाल जी राजेश गोयल जी उमेश गॉड जी रवि पांडे जी पुनीत गोस्वामी जी के साथ मौलिक भारत के दिल्ली से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर पंकज नारंग के दोषियों के लिए फांसी की मांग दिल्ली के इंडिया गेट पर एक शांति मार्च के आयोजन में रखी है |
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments