Articles

IPL 2023 RCB vs RR: मैक्सवेल- डु प्लेसिस के कमाल से जीती RCB, आखिरी ओवर में हारा राजस्थान

by Smashing Rony Freelance SEO, SMO, ORM Expert
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल (रविवार) को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. आरसीबी की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मैक्सवेल ने 77 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों का योगदान दिया.

190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने एक रनों के स्कोर पर ही जोस बटलर का विकेट खो दिया. बटलर बिना खात खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद यशस्वी जासवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. पडिक्कल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. डेविड विली ने पडिक्कल को कोहली के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया.

कुछ देर बाद राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट खो दिया, जो हर्षल पटेल की गेंद पर कोहली के हाथों ही लपके गए. यशस्वी ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. इसके बाद संजू सैमसन ने कुछ तगड़े शॉट्स लगाए, लेकिन उनकी पारी ज्यादा नहीं चली और वह 22 रनों के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने. सैमसन के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 15.2 ओवर में चार विकेट पर 125 रन था.

Sponsor Ads


About Smashing Rony Magnate II     Freelance SEO, SMO, ORM Expert

5,529 connections, 1,017 recommendations, 15,543 honor points.
Joined APSense since, March 4th, 2015, From Noida, India.

Created on Apr 23rd 2023 09:20. Viewed 87 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.